HomePhysics GK In Hindi [One Linear]Magnetism Questions Answers In Hindi | Physics GK

Magnetism Questions Answers In Hindi | Physics GK

प्रश्न  प्राकृतिक चुम्बक किसका ऑक्साइड होता है ?

उत्तर.  लोहे का ऑक्साइड (Fe3O4)

प्रश्न चुम्बक लोहे को अपनी ओर आकर्षित करता है, इस गुण को क्या कहते हैं ?

उत्तर. चुम्बकत्व

प्रश्न चुम्बक चुम्बकीय पदार्थों में किसके द्वारा चुम्बकत्व उत्पन्न कर देता है ?

उत्तर. प्रेरण के द्वारा

प्रश्न चुम्बकत्व का क्या कारण है ?

उत्तर. आवेशों की गति

प्रश्न चुम्बक में सबसे ज्यादा चुम्बकत्व कहाँ होता है ?

उत्तर. ध्रुव पर

प्रश्न चुम्बक के दो ध्रुवों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?

उत्तर. चुम्बकीय अक्ष

प्रश्न चुम्बक के चारो ओर वह क्षेत्र, जिसमे चुम्बक के प्रभाव का अनुभव किया जा सके, क्या कहलाता है ?

उत्तर. चुम्बकीय क्षेत्र (सदिश राशि है)

प्रश्न चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या है ?

उत्तर. न्यूटन/एम्पियर मीटर या टेस्ला या वेबर/मीटर

प्रश्न वे काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती हैं जो उस स्थान में चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा का अविरत प्रदर्शन करती है ?

उत्तर. चुम्बकीय बल रेखाएं

प्रश्न ऐसे पदार्थ क्या कहलाते हैं जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में थोड़े से चुम्बकीय हो जाते हैं ?

उत्तर. अनुचुम्बकीय पदार्थ

प्रश्न अनुचुम्बकीय पदार्थ कौन – कौन से हैं ?

उत्तर. ऑक्सीजन, सोडियम, एल्युमिनियम, क्रोमियम, प्लैटिनम आदि

प्रश्न ऐसे पदार्थ जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में चुम्बकित हो जाते हैं क्या कहलाते हैं ?

उत्तर. प्रति – चुम्बकीय पदार्थ

प्रश्न प्रति – चुम्बकीय पदार्थ कौन – कौन से हैं ?

उत्तर. चाँदी, सोना, तांबा, हीरा, जस्ता, नमक, जल आदि

प्रश्न ऐसे पदार्थ क्या कहलाते हैं जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में प्रबल रूप से चुम्बकीय हो जाते हैं ?

उत्तर. लौह चुम्बकीय

प्रश्न लौह चुम्बकीय पदार्थ कौन – कौन से हैं ?

उत्तर. लोहा, निकिल, कोबाल्ट, इस्पात आदि

प्रश्न लौह चुम्बकीय पदार्थ में प्रत्येक परमाणु ही एक चुम्बक होता है और उसमे असंख्य परमाणुओं के समूह होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?

उत्तर. डोमेन

प्रश्न लौह चुम्बकीय पदार्थों का तीव्र चुम्बकत्व किस कारण होता है ?

उत्तर. डोमेनों के कारण

प्रश्न अस्थायी चुम्बक बनाने के लिए किस प्रकार के लोहे का प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. नर्म लोहे का

प्रश्न स्थायी चुम्बक बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. इस्पात का

प्रश्न वह ताप जिसके ऊपर पदार्थ अनुचुम्बकीय व जिसके नीचे पदार्थ लौह चुम्बकीय होता है, क्या कहलाता है ?

उत्तर. क्यूरी ताप

प्रश्न चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की ?

उत्तर. फ्लेमिंग ने

प्रश्न एक चोक कुंडली का क्या कार्य है ?

उत्तर. प्रत्यावर्ती धारा का मान कम करना

प्रश्न किसी चुम्बकीय पदार्थ को विचुम्बकीय कैसे किया जा सकता है ?

उत्तर. हथौड़े से पीटकर या गर्म करके

प्रश्न चुम्बकीय सूई किस दिशा में संकेत करती है ?

उत्तर. उत्तर दिशा में

प्रश्न पृथ्वी के चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस दिशा में होता है ?

उत्तर. दक्षिण दिशा में

प्रश्न वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुम्बकीय बनाया जाता है क्या कहलाता है ?

उत्तर. डिग्रिसिंग

अन्य लेख भी पढ़ें ..

मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर 

गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर 

सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर 

कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर 

गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर 

दाब से संबंधित प्रश्न – उत्तर

प्लवन पर आधारित प्रश्न उत्तर

केशिकत्व और पृष्ठ तनाव पर आधारित प्रश्न उत्तर

श्यानता पर आधारित प्रश्न उत्तर

तरंग पर आधारित प्रश्न उत्तर

ऊष्मा पर आधारित प्रश्न उत्तर

विद्युत धारा पर आधारित प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here