प्रश्न प्राकृतिक चुम्बक किसका ऑक्साइड होता है ?
उत्तर. लोहे का ऑक्साइड (Fe3O4)
प्रश्न चुम्बक लोहे को अपनी ओर आकर्षित करता है, इस गुण को क्या कहते हैं ?
उत्तर. चुम्बकत्व
प्रश्न चुम्बक चुम्बकीय पदार्थों में किसके द्वारा चुम्बकत्व उत्पन्न कर देता है ?
उत्तर. प्रेरण के द्वारा
प्रश्न चुम्बकत्व का क्या कारण है ?
उत्तर. आवेशों की गति
प्रश्न चुम्बक में सबसे ज्यादा चुम्बकत्व कहाँ होता है ?
उत्तर. ध्रुव पर
प्रश्न चुम्बक के दो ध्रुवों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?
उत्तर. चुम्बकीय अक्ष
प्रश्न चुम्बक के चारो ओर वह क्षेत्र, जिसमे चुम्बक के प्रभाव का अनुभव किया जा सके, क्या कहलाता है ?
उत्तर. चुम्बकीय क्षेत्र (सदिश राशि है)
प्रश्न चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या है ?
उत्तर. न्यूटन/एम्पियर मीटर या टेस्ला या वेबर/मीटर2
प्रश्न वे काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती हैं जो उस स्थान में चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा का अविरत प्रदर्शन करती है ?
उत्तर. चुम्बकीय बल रेखाएं
प्रश्न ऐसे पदार्थ क्या कहलाते हैं जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में थोड़े से चुम्बकीय हो जाते हैं ?
उत्तर. अनुचुम्बकीय पदार्थ
प्रश्न अनुचुम्बकीय पदार्थ कौन – कौन से हैं ?
उत्तर. ऑक्सीजन, सोडियम, एल्युमिनियम, क्रोमियम, प्लैटिनम आदि
प्रश्न ऐसे पदार्थ जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की विपरीत दिशा में चुम्बकित हो जाते हैं क्या कहलाते हैं ?
उत्तर. प्रति – चुम्बकीय पदार्थ
प्रश्न प्रति – चुम्बकीय पदार्थ कौन – कौन से हैं ?
उत्तर. चाँदी, सोना, तांबा, हीरा, जस्ता, नमक, जल आदि
प्रश्न ऐसे पदार्थ क्या कहलाते हैं जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखने पर क्षेत्र की दिशा में प्रबल रूप से चुम्बकीय हो जाते हैं ?
उत्तर. लौह चुम्बकीय
प्रश्न लौह चुम्बकीय पदार्थ कौन – कौन से हैं ?
उत्तर. लोहा, निकिल, कोबाल्ट, इस्पात आदि
प्रश्न लौह चुम्बकीय पदार्थ में प्रत्येक परमाणु ही एक चुम्बक होता है और उसमे असंख्य परमाणुओं के समूह होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर. डोमेन
प्रश्न लौह चुम्बकीय पदार्थों का तीव्र चुम्बकत्व किस कारण होता है ?
उत्तर. डोमेनों के कारण
प्रश्न अस्थायी चुम्बक बनाने के लिए किस प्रकार के लोहे का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. नर्म लोहे का
प्रश्न स्थायी चुम्बक बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. इस्पात का
प्रश्न वह ताप जिसके ऊपर पदार्थ अनुचुम्बकीय व जिसके नीचे पदार्थ लौह चुम्बकीय होता है, क्या कहलाता है ?
उत्तर. क्यूरी ताप
प्रश्न चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की ?
उत्तर. फ्लेमिंग ने
प्रश्न एक चोक कुंडली का क्या कार्य है ?
उत्तर. प्रत्यावर्ती धारा का मान कम करना
प्रश्न किसी चुम्बकीय पदार्थ को विचुम्बकीय कैसे किया जा सकता है ?
उत्तर. हथौड़े से पीटकर या गर्म करके
प्रश्न चुम्बकीय सूई किस दिशा में संकेत करती है ?
उत्तर. उत्तर दिशा में
प्रश्न पृथ्वी के चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस दिशा में होता है ?
उत्तर. दक्षिण दिशा में
प्रश्न वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुम्बकीय बनाया जाता है क्या कहलाता है ?
उत्तर. डिग्रिसिंग
अन्य लेख भी पढ़ें ..
मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर
गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर
केशिकत्व और पृष्ठ तनाव पर आधारित प्रश्न उत्तर
श्यानता पर आधारित प्रश्न उत्तर
विद्युत धारा पर आधारित प्रश्न उत्तर