Sukanya Samriddhi Yojana भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है। यह योजना देश के बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए चलाई गई है। यह योजना माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य को संवारने के लिए एक कोष बनाने के लिए प्रोत्साहन करती है। यदि आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक जरूर जुड़े रहें यहां पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह से भारत सरकार की निगरानी में संचालित की जाती है इसलिए आपको इस योजना में धोखाधड़ी जैसे घटनाओं के बारे में बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी के लिए खाता खुलवाना चाहते हैं और अपने बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता बालिका के जन्म और 10 वर्ष के बीच में कभी भी खुलवा सकते हैं। इस बैंक खाते में शुरुआत में आपको ₹250 जमा करने होंगे उसके बाद आप ₹100 के गुणकों में कोई भी राशि जमा कर सकते हैं। इस बैंक खाते में 1 वर्ष में न्यूनतम ₹250 और अधिकतम ₹150000 तक की राशि को जमा कर सकते हैं। आपको यह निवेश 15 वर्ष तक करना होता है इसके बाद यह निवेश किया हुआ पैसा बेटी के परिपक्कव होने पर निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करना है। ऐसे परिवार जो गरीब है और उन्हें अपने बेटियों की चिंता रहती है वे अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए खाता खुलवा सकते हैं और उसमें राशि जमा कर सकते हैं। ताकि बेटी के परिपक्कव होने पर वह उस राशि को निकाल सके और बेटी के पढ़ाई और शादी पर खर्च कर सकें।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- यह योजना केवल भारत के बेटियों के लिए शुरू की गई है।
- 10 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खुल सकती है।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बालिकाओं का ही खाता खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड या पैन कार्ड
- बैंक या डाकघर द्वारा मांगे गए दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर आदि
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोले
- सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए अभिभावक को नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा।
- सुकन्या समृद्धि योजना योजना से संबंधित फार्म को ले लेना है और मांगी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है।
- आवेदन में मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है।
- अब आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देना है और साथ ही ₹250 की राशि भी देनी है। जोकि आपके खाते में जमा कर दिया जाएगा।
- अब आपके के द्वारा जमा किये गए आवेदन फॉर्म को अधिकारियों के द्वारा जांच करके आपको आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है।