ऐसी उर्जा जो एक वस्तु से दूसरी वस्तु में केवल तापान्तर के कारण स्थानांतरित होती है, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर. ऊष्मा (S.I मात्रक – जूल)
एक वस्तु से दूसरी वस्तु में उर्जा का स्थानान्तरण किसके कारण होता है ?
उत्तर. ताप के कारण
ताप मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. तापमापी
सेल्सियस पैमाने में हिमांक तथा भाप – बिन्दु को क्रमशः किसमे अंकित किया जाता है ?
उत्तर. हिमांक को शून्य डिग्री सेल्सियस से तथा भाप बिन्दु को सौ डिग्री सेल्सियस से
फारेनहाइट पैमाने का हिमांक एवं भाप बिन्दु कितना है ?
उत्तर. हिमांक 32 डिग्री फारेनहाइट एवं भाप बिन्दु 212 डिग्री फारेनहाइट
डिग्री सेन्टीग्रेट एवं डिग्री फारेनहाइट में क्या सम्बन्ध होता है ?
उत्तर. C / 5 = (F – 32) / 9
केल्विन पैमाने और सेल्सियस पैमाने में क्या सम्बन्ध होता है ?
उत्तर. K = C + 273
परम शून्य ताप किसे कहते हैं ?
उत्तर. शून्य डिग्री सेन्टीग्रेट को (-273 केल्विन)
‘परम शून्य ताप’ क्या है ?
उत्तर. सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान
पारा कितने डिग्री सेन्टीग्रेट पर जम जाता है ?
उत्तर. – 39 डिग्री सेन्टीग्रेट
सूर्य का ताप किस तापमापी से मापा जाता है ?
उत्तर. पूर्ण विकिरण उत्त्तापमापी
उत्तर. पूर्ण विकिरण उत्त्तापमापी किस नियम पर आधारित है ?
उत्तर. स्टीफन के नियम पर
उच्च ताप पर किसी वस्तु से उत्सर्जित विकिरण की मात्रा इसके परमताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है, यह नियम किसने दिया ?
उत्तर. स्टीफन ने
ऊष्मा की वह मात्रा जो उस वस्तु के एकांक द्रव्यमान में एकांक ताप बृद्धि उत्पन्न करती है, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर. पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा
विशिष्ट ऊष्मा का S.I मात्रक क्या है ?
उत्तर. जूल प्रति किलोग्राम प्रति केल्विन
कितने डिग्री सेल्सियस ताप पर जल का घनत्व अधिकतम होता है ?
उत्तर. 4 डिग्री सेन्टीग्रेट
कितने डिग्री पर सेन्टीग्रेट एवं फारेनहाइट तापक्रम समान रहते हैं ?
उत्तर. -40 डिग्री
अवस्था परिवर्तन में पदार्थ का क्या नहीं बदलता है ?
उत्तर. पदार्थ का ताप
निश्चित ताप पर पदार्थ का एक अवस्था से दूसरी अवस्था में परिवर्तित होना क्या कहलाता है ?
उत्तर. अवस्था परिवर्तन
जिस बिन्दु पर तीनों अवस्थाएँ ठोस, द्रव एवं गैस पायी जाती हैं उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर. त्रिक बिन्दु
निश्चित ताप पर ठोस का द्रव में बदलना क्या कहलाता है ?
उत्तर. गलन
निश्चित ताप पर द्रव का ठोस में बदलना क्या कहलाता है ?
उत्तर. हिमीकरण
निश्चित ताप पर द्रव का वाष्प में बदलना क्या कहलाता है ?
उत्तर. वाष्पन
निश्चित ताप पर वाष्प का द्रव में बदलना क्या कहलाता है ?
उत्तर. संघनन
नियत ताप पर पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन के लिए ऊष्मा की आवश्यकता होती है, इसे पदार्थ की क्या कहते है ?
उत्तर. गुप्त ऊष्मा (S.I मात्रक – जूल / किग्रा)
उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलने पर अधिक कष्ट क्यों होता है ?
उत्तर. क्योकि जल की अपेक्षा भाप की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
कुल्फी, आइसक्रीम आदि बनाने में किस मिश्रण का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. हिम – मिश्रण
बायल के नियम के अनुसार क्या स्थिर रहता है ?
उत्तर. ताप
चार्ल्स के नियम के अनुसार क्या स्थिर रहता है ?
उत्तर. दाब
दाब के नियम से क्या स्थिर रहता है ?
उत्तर. आयतन
गैस समीकरण क्या है ?
उत्तर. PV = RT
किस ताप पर फारेनहाइट पैमाना और सेल्सियस पैमाना समान होता है ?
उत्तर. -40 डिग्री सेल्सियस
रेल की पटरियों के बीच जगह क्यों छोड़ी जाती है ?
उत्तर. उष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है
बंद कमरे में पंखा चला देने पर कमरे के ताप पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर. ताप बढ़ जाएगा
कमरे में लगा हुआ वातानुकूलक क्या नियंत्रित करता है ?
उत्तर. केवल आर्द्रता एवं तापक्रम
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है ?
उत्तर. वाष्पन शीतलन
कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?
उत्तर. सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
किसकी अवशोषण क्षमता सबसे अधिक होती है ?
उत्तर. काजल
कौन सा द्रव उष्मा का अच्छा चालक होता है ?
उत्तर. पारा
ग्रीष्मकाल में सफ़ेद कपड़े पहनना क्यों अच्छा होता है ?
उत्तर. सफ़ेद कपड़े ताप का अवशोषण कम करते हैं
तेज हवा वाली रात्रि में ओस क्यों नहीं बनती है ?
उत्तर. वाष्पीकरण दर तेज होने के कारण
फ्रिज में थर्मोस्टेट का क्या कार्य है ?
उत्तर. एक समान तापमान बनाए रखता है
थर्मोस्टेट किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर. तापक्रम से
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान कितना होना चाहिए ?
उत्तर. 4 डिग्री सेल्सियस
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर. ऊर्ध्वपातन
थर्मस का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर. डिवार ने
एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप कितना होता है ?
उत्तर. 37 डिग्री सेल्सियस
ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता क्यों दी जाती है ?
उत्तर. क्योकि अल्कोहल का द्रवांक निम्नतर होता है
पसीने का मुख्य उपयोग किसमे होता है ?
उत्तर. शरीर का ताप नियंत्रित रखने में
जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाता है क्योकि –
उत्तर. पानी जमने पर फैलता है
अन्य लेख भी पढ़ें ..
मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर
गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर
केशिकत्व और पृष्ठ तनाव पर आधारित प्रश्न उत्तर
श्यानता पर आधारित प्रश्न उत्तर