HomeFree Job AlertSSC MTS Recruitment 2024 Apply Online, Exam Date, Eligibility, Application Fee

SSC MTS Recruitment 2024 Apply Online, Exam Date, Eligibility, Application Fee

SSC MTS Recruitment 2024: ऐसे छात्र जो हाई स्कूल पास है और 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं उनके लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि SSC ने SSC MTS Notification जारी कर दिया है जिसे आप 27/06/2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31/07/2024 रखी गई है।

SSC MTS Recruitment 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है इस लेख को पढ़कर आप SSC MTS के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Recruitment 2024: Overview

Exam NameSSC MTS 2024
Conducted byStaff Selection Commission (SSC)
Eligibility10th Pass
Age18-25/27 (With Relaxations)
Starting Date for Apply Online27/06/2024
Last Date for Apply Online31/07/2024
Application ModeOnline
CBT Exam Date PaperOctober / November 2024
Paper II Exam DateNotified Soon
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS 2024: Application Fee

SSC MTS में ऑनलाइन आवेदन करने की फीस ₹100 रखी गई है जिसे आप Debit Card, Credit Card, Net Banking या फिर UPI के माध्यम से कर सकते हैं।

SSC MTS में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए All Category Female तथा SC / ST को कोई भी फ़ीस नहीं देनी होगी।

General / OBC / EWS₹100
SC / ST₹0
All Category Female₹0

SSC MTS 2024: Age Limit Details

SSC MTS में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 से 27 वर्ष रखी गई है।

न्यूनतम उम्र18 वर्ष
अधिकतम उम्र25 से 27 वर्ष (Post Wise)

SSC MTS 2024: Exam Eligibility & Post Name

ऐसे छात्र जो भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास है वह इस फॉर्म को भर सकते हैं। यहां पर आपको MTS और  Havaldar की वैकेंसी देखने को मिलती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Post Name Exam Eligibility
MTSभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण
Havaldarभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण
दौड़:
Male: 1600 मीटर 15 मिनट में
Female: 1000 मीटर 20 मिनट में
ऊंचाई:
Male: 157.5 CMS
Female: 152 CMS
अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़ें।

SSC MTS Selection Process 2024

SSC MTS Selection Process तीन चरणों में पूरी की जाती है पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होती है दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट होता है और तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।

SSC MTS में केवल एक ही पेपर होता है लेकिन इस पेपर को दो Session में बांटा गया है पहले Session में Numerical and Mathematical Ability एवं Reasoning Ability and Problem-Solving से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तथा दूसरे Session में General Awareness एवं English Language and Comprehension से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Session-1 (Duration: 45 Minutes)

SubjectNo. Of QuestionsMarks
Numerical and Mathematical Ability2060
Reasoning Ability and Problem-Solving2060
Total40120

Session-2 (Duration: 45 Minutes)

SubjectNo. Of QuestionsMarks
General Awareness2575
English Language and Comprehension2575
Total50150

दोनों Session को करना Mandatory है। ऐसे छात्र जो दोनों Session नहीं करेंगे वह Disqualify माने जाएंगे।

पहले Session में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा तथा दूसरे Session में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

How to Apply for SSC MTS Recruitment 2024

SSC MTS फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके फार्म को भर सकते हैं फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1. SSC MTS फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइटClick Here

स्टेप 2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर Apply के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 3. अब SSC MTS के सामने आपको दोबारा से एक Apply का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप 4. यदि आपने पहले से SSC MTS में रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको अपना Registration Number और Password दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक कर देना।

स्टेप 5. यदि आपने पहले से SSC MTS में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

स्टेप 6. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको अपना Registration Number और Password दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक कर देना।

स्टेप 7. Login करने के बाद आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। तथा मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।

स्टेप 8. अब ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 9. और अंत में अब, सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी का जांच कर ले।

स्टेप 10. अब आवेदन फार्म को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Syllabus of SSC MTS PDF DownloadClick Here
SSC MTS 2024 Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here