ध्वनि तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
उत्तर. अनुदैर्ध्य तरंग
ध्वनि का तरंगदैर्ध्य कितने मीटर की कोटि का होता है ?
उत्तर. 1 मीटर
ध्वनि की तीव्रता व्यक्त करने का मात्रक क्या है ?
उत्तर. बेल
डेसीबल, बेल का कौन सा भाग है ?
उत्तर. दसवाँ भाग
ध्वनि की तीव्रता किस यंत्र से मापते हैं ?
उत्तर. ओडियोमीटर
किसी माध्यम में ध्वनि की चाल मुख्यतः किस पर निर्भर करती है ?
उत्तर. माध्यम की प्रत्यास्थता तथा घनत्व पर
ध्वनि तरंगें किस माध्यम में चल सकती हैं ?
उत्तर. ठोस, द्रव, गैस
किसमे ध्वनि आर – पार नहीं जा सकती है ?
उत्तर. निर्वात में
ध्वनि की चाल सबसे अधिक किसमे होती है ?
उत्तर. ठोस में
ध्वनि की चाल सबसे कम किसमे होती है ?
उत्तर. गैस में
ध्वनि की चाल जल में कितनी होती हैं ?
उत्तर. 1483 मी० / से०
लोहे में ध्वनि की चाल कितनी होती है ?
उत्तर. 5130 मी० / से०
वायु में ध्वनि की चाल कितनी होती है ?
उत्तर. 332 मी० / से०
ध्वनि तरंगे कितनी प्रकार की होती हैं ?
उत्तर. तीन (श्रव्य तरंगे, अपश्रव्य तरंगे और पराश्रव्य तरंगे)
जिनकी आवृति 20 हर्ट्ज़ से 20000 हर्ट्ज़ तक होती है उन्हें कौन सी तरंग कहते हैं ?
उत्तर. श्रव्य तरंगे
जिनकी आवृति 20 हर्ट्ज़ से कम होती है उन्हें कौन सी तरंग कहते हैं ?
उत्तर. अपश्रव्य तरंगे
जिनकी आवृति 20000 हर्ट्ज़ से अधिक होती है उन्हें कौन सी तरंग कहते हैं ?
उत्तर. पराश्रव्य तरंगे
पराश्रव्य तरंगो को सबसे पहले सीटी मारकर किसने उत्पन्न किया ?
उत्तर. गाल्टन ने
ध्वनि का वेग किसमे अधिकतम होता है ?
उत्तर. ठोसों में (जैसे – धातु )
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात क्यों नहीं सुन पाते हैं ?
उत्तर. क्योकि चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं इसका क्या कारण है ?
उत्तर. वे पराध्वनि तरंगे निकालते हैं और उन्ही के द्वारा निर्देशित होते हैं
‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है ?
उत्तर. ओजोन लेयर में बाधा
कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है ?
उत्तर. 1 / 10 सेकेण्ड तक
किसके कारण ध्वनि रात में अधिक और दिन में कम सुनाई देती है ?
उत्तर. ध्वनि के अपवर्तन के कारण
साधारण बातचीत की ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है ?
उत्तर. 30 से 40 डेसीबल
जब ध्वनि तरंगे दूर स्थित किसी दृढ़ टावर या पहाड़ से टकराकर परावर्तित होती है तो इस परावर्तित ध्वनि को क्या कहते हैं ?
उत्तर. प्रतिध्वनि
ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं ?
उत्तर. परावर्तन के कारण
किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ?
उत्तर. अवरक्त किरणों का
कौन – सी तरंगे शून्य में संचरण नहीं कर सकती है ?
उत्तर. ध्वनि तरंगे
इको साउंडिंग का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
उत्तर. समुद्र की गहराई नापने के लिए
जब ध्वनि तरंगे चलती है, तो वह अपने साथ क्या ले जाती है ?
उत्तर. ऊर्जा
अन्य लेख भी पढ़ें ..
मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर
गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर
केशिकत्व और पृष्ठ तनाव पर आधारित प्रश्न उत्तर
श्यानता पर आधारित प्रश्न उत्तर