HomePhysics GK In Hindi [One Linear]ध्वनि तरंग पर आधारित प्रश्न उत्तर

ध्वनि तरंग पर आधारित प्रश्न उत्तर

ध्वनि तरंग किस प्रकार की तरंग है ?

उत्तर.  अनुदैर्ध्य तरंग

ध्वनि का तरंगदैर्ध्य कितने मीटर की कोटि का होता है ?

उत्तर. 1 मीटर

ध्वनि की तीव्रता व्यक्त करने का मात्रक क्या है ?

उत्तर. बेल

डेसीबल, बेल का कौन सा भाग है ?

उत्तर. दसवाँ भाग

ध्वनि की तीव्रता किस यंत्र से मापते हैं ?

उत्तर. ओडियोमीटर

किसी माध्यम में ध्वनि की चाल मुख्यतः किस पर निर्भर करती है ?

उत्तर. माध्यम की प्रत्यास्थता तथा घनत्व पर

ध्वनि तरंगें किस माध्यम में चल सकती हैं ?

उत्तर. ठोस, द्रव, गैस

किसमे ध्वनि आर – पार नहीं जा सकती है ?

उत्तर. निर्वात में

ध्वनि की चाल सबसे अधिक किसमे होती है ?

उत्तर. ठोस में

ध्वनि की चाल सबसे कम किसमे होती है ?

उत्तर. गैस में

ध्वनि की चाल जल में कितनी होती हैं ?

उत्तर. 1483 मी० / से०

लोहे में ध्वनि की चाल कितनी होती है ?

उत्तर. 5130 मी० / से०

वायु में ध्वनि की चाल कितनी होती है ?

उत्तर. 332 मी० / से०

ध्वनि तरंगे कितनी प्रकार की होती हैं ?

उत्तर. तीन (श्रव्य तरंगे, अपश्रव्य तरंगे और पराश्रव्य तरंगे)

जिनकी आवृति 20 हर्ट्ज़ से 20000 हर्ट्ज़ तक होती है उन्हें कौन सी तरंग कहते हैं ?

उत्तर. श्रव्य तरंगे

जिनकी आवृति 20 हर्ट्ज़ से कम होती है उन्हें कौन सी तरंग कहते हैं ?

उत्तर. अपश्रव्य तरंगे

जिनकी आवृति 20000 हर्ट्ज़ से अधिक होती है उन्हें कौन सी तरंग कहते हैं ?

उत्तर. पराश्रव्य तरंगे

पराश्रव्य तरंगो को सबसे पहले सीटी मारकर किसने उत्पन्न किया ?

उत्तर. गाल्टन ने

ध्वनि का वेग किसमे अधिकतम होता है ?

उत्तर. ठोसों में (जैसे – धातु )

चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात क्यों नहीं सुन पाते हैं ?

उत्तर. क्योकि चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है

चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं इसका क्या कारण है ?

उत्तर. वे पराध्वनि तरंगे निकालते हैं और उन्ही के द्वारा निर्देशित होते हैं

‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है ?

उत्तर. ओजोन लेयर में बाधा

कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है ?

उत्तर. 1 / 10 सेकेण्ड तक

किसके कारण ध्वनि रात में अधिक और दिन में कम सुनाई देती है ?

उत्तर. ध्वनि के अपवर्तन के कारण

साधारण बातचीत की ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है ?

उत्तर. 30 से 40 डेसीबल

जब ध्वनि तरंगे दूर स्थित किसी दृढ़ टावर या पहाड़ से टकराकर परावर्तित होती है तो इस परावर्तित ध्वनि को क्या कहते हैं ?

उत्तर. प्रतिध्वनि

ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं ?

उत्तर. परावर्तन के कारण

किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ?

उत्तर. अवरक्त किरणों का

कौन – सी तरंगे शून्य में संचरण नहीं कर सकती है ?

उत्तर. ध्वनि तरंगे

इको साउंडिंग का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

उत्तर. समुद्र की गहराई नापने के लिए

जब ध्वनि तरंगे चलती है, तो वह अपने साथ क्या ले जाती है ?

उत्तर. ऊर्जा

अन्य लेख भी पढ़ें ..

मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर 

गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर 

सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर 

कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर 

गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर 

दाब से संबंधित प्रश्न – उत्तर

प्लवन पर आधारित प्रश्न उत्तर

केशिकत्व और पृष्ठ तनाव पर आधारित प्रश्न उत्तर

श्यानता पर आधारित प्रश्न उत्तर

तरंग पर आधारित प्रश्न उत्तर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here