HomeSarkari Yojanaई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये | E-Shram Card Self Registration

ई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये | E-Shram Card Self Registration

यदि अभी तक आपका ई-श्रम कार्ड नहीं बना है तो इस पोस्ट को पढ़कर जल्दी से अपना ई-श्रम कार्ड बना लीजिए क्योंकि सरकार आपको दे रही है हर महीने ₹3000 यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये?

ई-श्रम कार्ड बनाना बहुत आसान है। इसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड बनाने के इसके लिए

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • EPFO/ESIC सरकार द्वारा वित्त पोषित के सदस्य नहीं होने चाहिए।

ई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये?

मोबाइल से ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुशरण करें-

स्टेप्स-1. दिए गए लिंक पर क्लिक करके Govt. वेबसाइट को Visit करें-

उपर्युक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निम्न वेब पेज Open होगा- e-shram card self registration स्टेप्स-2. अब जिनका भी ई-श्रम कार्ड बनाना है उनका मोबाइल नम्बर Type करना है जोकि आधार कार्ड से लिंक होने चाहिए और नीचे दिए गए कैप्चा (Captcha) को Type करके Send OTP पर क्लिक कर देना है। Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निम्न वेब पेज Open होगा- 2 2 e1640632091965 अब आपको आधार से लिंक मोबाइल नम्बर और उस पर प्राप्त OTP को Type करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निम्न प्रकार का वेब पेज Open होगा- 3 स्टेप्स-3. अब आपको आधार कार्ड का 14-अंको का नम्बर Type करना है और नीचे दिए गए कैप्चा को Type करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है। Submit बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारियां भरने होते हैं-

  1. Personal Information (Marital Status, Father Name, Social Category, Differently Abled,Nominee Details)
  2. Address 
  3. Education And Income (Education Qualification, Monthly Income Slab)
  4. Occupation And Skills (Primary Occupation, Working experience in Primary Occupation)
  5. Bank Account Details (Bank Account Number, Account Holder Name, Look up for IFSC code)

सभी Details भरने के बाद आपका ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाता है अब आप PRINT पर क्लिक करके इसका PDF अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

दोस्तों इस तरह बहुत आसानी से घर बैठे आप अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमें जरूर दे और शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी  सहायता मिल सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here