1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 कब लागू हुआ ?
उत्तर. 1 अप्रैल 2010 को (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर)
2. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक कक्षाओं में छात्र-शिक्षक अनुपात होगा ?
उत्तर. 30:1
3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शिक्षक के लिए एक सप्ताह में न्यूनतम कार्य घंटे होते हैं ?
उत्तर. 45 घंटे
4. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे व कार्य दिवस है ?
उत्तर. 800 घंटे व 200 दिन
5. निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा के अधिकार में किस आयु वर्ग को रखा गया है ?
उत्तर. 6 से 14 वर्ष तक
6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी स्कूलों में कितने प्रतिशत (%) सीटें निर्धन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है ?
उत्तर. 25%
7. SMC (School Management Committee) में अध्यक्ष कौन होता है ?
उत्तर. अभिभावक
8. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार कक्षा 6 से 8 हेतु छात्र-शिक्षक अनुपात कितना होना चाहिए ?
उत्तर. 35:1
9. प्राथमिक स्तर पर (1-5) 150 से अधिक बच्चे हो तो क्या प्रावधान है ?
उत्तर. 1 प्रधानाध्यापक, 5 शिक्षक
10. उच्च प्राथमिक स्तर पर (6 से 8 तक) कितने बच्चे होने पर प्रधानाध्यापक की नियुक्ति होगी ?
उत्तर. 100 से अधिक
11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत उच्च प्राथमिक स्तर पर न्यूनतम शैक्षणिक घंटे एवं कार्य दिवस है ?
उत्तर. 1000 घंटे, 220 दिन
12. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक स्तर पर एक अध्यापक को प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ाना होगा ?
उत्तर. 4 घंटे
13. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर एक अध्यापक को प्रतिदिन कितने घंटे पढ़ाना है ?
उत्तर. 4 घंटा 30 मिनट
14. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की किस धारा में यह बताया गया है कि बच्चे को शारीरिक दण्ड देना और पीड़ित करना मना है ?
उत्तर. धारा 17
15.आधुनिक भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा किसे कहा जाता है ?
उत्तर. चार्ल वुड डिस्पैच, 1854
16. कक्षा 1 से 5 तक के लिए विद्यालय की दूरी कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर. 1 किमी० की अन्दर [धारा (6)]
17. कक्षा 6 से 8 हेतु विद्यालय की दूरी कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर. 3 किमी०
18. एक 9 साल के बच्चे को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार किस कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा ?
उत्तर. 4th (धारा)
19. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष का प्रावधान है ?
उत्तर. आयु के अनुसार अधिक समजातीय है
20. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में कुल कितनी धाराएं, अध्याय तथा अनुसूची है ?
उत्तर. धाराएं =38, कुल अध्याय =7 तथा अनुसूची =1
21. किस अध्याय में सर्वाधिक धाराएं हैं ?
उत्तर. अध्याय 4 (12-28) 16 धाराएं
22. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की किस धारा के अन्तर्गत विद्यालय प्रबन्ध समिति का प्रावधान है ?
उत्तर. धारा 21
23. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 का प्रावधान है ?
उत्तर. बच्चों को शारीरिक दण्ड नहीं है
24. छात्र-शिक्षक अनुपात
उत्तर. धारा 25 में
25. शिक्षक Private Tuition नहीं पढ़ा सकता है ?
उत्तर. धारा 28
26. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब भारत में राजपत्र में प्रकाशित हुआ ?
उत्तर. 27 अगस्त 2009