HomeIndian Polityरेग्युलेटिंग एक्ट 1773 | Regulating Act 1773 In Hindi

रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 | Regulating Act 1773 In Hindi

  • इस एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर का नाम बदलकर गवर्नर जनरल कर दिया गया तथा मुम्बई और मद्रास के गवर्नर को इसके अधीन कर दिया गया।
  • बंगाल का पहला गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स था।
  • गवर्नर जनरल के सलाह के लिए एक कार्यकारणी का गठन किया गया इसमें कुल 4 सदस्य होते थे तथा इनका कार्यकाल 5 वर्ष होता था।
  • बोर्ड ऑफ डारेक्टर (BOD) की संख्या बढाकर 24 कर दी गई।
  • 1773 एक्ट के द्वारा भारत में कलकत्ता न्यायालय की स्थापना की गई तथा इसने कार्य करना 1774 ई० में प्रारम्भ किया। इसमें कुल 4 न्यायाधीश (3 सदस्य + एक मुख्य सदस्य) होते थे।
  • 1781 में एक्ट ऑफ सेटेलमेंट के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों को न्यायालय के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर दिया गया।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here