प्रश्न – अधातुएं सामान्यतः किसकी कुचालक होती हैं ?
ऊष्मा एवं विद्युत की
प्रश्न – आधुनिक आवर्त सारणी में अधात्वीय तत्वों की संख्या कितनी है ?
22
प्रश्न – हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक के नाम बताईये ?
प्रोटियम (1H1), ड्यूटीरियम (1H2 या D) और ट्राइटियम (1H3 या T)
प्रश्न – ऑक्सीजन के तीन समस्थानिक के नाम बताईये ?
8O16 (99.76%), 8O17 (0.037%) तथा 8O18 (0.204%)
प्रश्न – ड्यूटीरियम के ऑक्साइड (D2O) को क्या कहते हैं ?
भारी जल
प्रश्न – भारी जल की खोज किसने की थी ?
यूरे और वाशबर्न ने 1932 में
प्रश्न – साधारण जल के लगभग 7000 भागों में कितना भाग भारी जल का होता है ?
1 भाग
प्रश्न – भारी जल कितने डिग्री सेंटीग्रेट पर जमता है ?
3.8 डिग्री सेल्सियस
प्रश्न – भारी जल का उपयोग बताईये ?
- न्यूट्रान मंदक के रूप में
- ड्यूटीरियम तथा ड्यूटीरियम के यौगिक बनाने में
- ट्रेसर के रूप में
- आयनिक व अन्य – आयनिक हाइड्रोजन में विभेद करने में
प्रश्न – जो जल साबुन के साथ आसानी से झाग देता है, उसे क्या कहते हैं ?
मृदु जल
प्रश्न – जो जल साबुन के साथ कठिनाई से झाग देता है उसे क्या कहते हैं ?
कठोर जल
प्रश्न – जल की कठोरता यदि जल को उबालने से दूर हो जाती है तो इस प्रकार की कठोरता क्या कहलाती है ?
अस्थायी कठोरता
प्रश्न – जल की अस्थायी कठोरता किन लवणों के घुले रहने के कारण होती है ?
कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
प्रश्न – जल की अस्थायी कठोरता किस प्रकार दूर की जाती है ?
बुझा चूना अथवा दूधिया चूना डालने से
प्रश्न – जल की कठोरता यदि जल को उबालने से दूर नहीं होती है तो इस प्रकार की कठोरता क्या कहलाती है ?
स्थायी कठोरता
प्रश्न – जल की स्थायी कठोरता किन लवणों के घुले रहने के कारण होती है ?
कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट, क्लोराइड नाइट्रेट
प्रश्न – जल में कौन सा लवण डालकर उबालने से स्थायी एवं अस्थायी कठोरता दोनों प्रकार की कठोरता दूर होती है ?
सोडियम कार्बोनेट
प्रश्न – जल की स्थायी कठोरता दूर करने की मुख्य विधि कौन – सी है ?
परम्यूटिट विधि या जीओलाइट विधि
प्रश्न – ओजोन किसका अपरूप है ?
ऑक्सीजन का
प्रश्न – कौन – सी गैस सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाती है ?
ओजोन (O3)
प्रश्न – समुद्र तट से कितनी ऊंचाई पर ओजोन की सांद्रता अधिक होती है ?
30 से 32 किलोमीटर पर
प्रश्न – पृथ्वी पटल में सल्फर की प्रतिशतता लगभग कितनी है ?
0.05%
प्रश्न – सल्फर से प्राप्त अत्याधिक महत्वपूर्ण औद्योगिक रसायन क्या है ?
सल्फ्यूरिक अम्ल
प्रश्न – सान्द्र सल्फ्यूरिक कितने प्रतिशत शुद्ध होता है ?
98%
प्रश्न – सल्फ्यूरिक अम्ल के उपयोग बताईये ?
- पेट्रोलियम शोधन में
- उर्वरकों के संश्लेषण में
- संचालक बैटरी में वृहत स्तर पर
- डिटर्जेंट उद्योग में
- रंजक द्रव्यों, पेंट तथा रंगों के संश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले मध्यवर्ती यौगिक बनाने में
प्रश्न – आयतन के दृष्टि से वायुमंडल का कितने प्रतिशत भाग आण्विक नाइट्रोजन है ?
78%
प्रश्न – वायुमंडल सहित पृथ्वी पर नाइट्रोजन का बाहुल्य भारानुसार कितना है ?
0.01%
प्रश्न – नाइट्रोजन का उपयोग किसमे किया जाता है ?
लोहा व इस्पात उद्योग में, तनुकारक के रूप में
प्रश्न – अमोनिया का निर्माण किस विधि द्वारा किया जाता है ?
हैबर विधि द्वारा
प्रश्न – अमोनिया के उपयोग बताईये ?
- नाइट्रिक अम्ल के निर्माण में
- बर्फ बनाने में
- यूरिया, अमोनियम सल्फेट आदि उर्वरक बनाने में
- सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट के निर्माण में
- अमोनियम लवण बनाने में
- विस्फोटक बनाने में
- कृत्रिम रेशे बनाने में
प्रश्न – दलहनी पौधे की जड़ों में कौन – सा जीवाणु पाया जाता है जो वायुमंडल की मुक्त नाइट्रोजन से पौधे के लिए नाइट्रेट बनाता है ?
राइजोबियम
प्रश्न – हड्डियों तथा जीव कोशिकाओं में कौन – सा तत्व उपस्थित रहता है ?
फास्फोरस
प्रश्न – फास्फोरस के अपरूप कौन – से हैं ?
- श्वेत फास्फोरस
- लाल फास्फोरस
- काला फास्फोरस
प्रश्न – क्लोरो – फ्लोरो कार्बन यौगिकों को क्या कहते हैं ?
फ्रियान
प्रश्न – प्रशीतक तथा ऐरोसाल के रूप में किस यौगिक का उपयोग किया जाता है ?
फ्रियान
प्रश्न – नान – स्टिक बर्तन की ऊपरी परत किस तत्व की बनी होती है ?
टेफ्लान
प्रश्न – निष्क्रिय गैसें आवर्त सारणी के किस वर्ग में पायी जाती हैं ?
शून्य वर्ग में
प्रश्न – कौन – सी अक्रिय गैस वायुमंडल में नहीं पायी जाती है ?
रेडान
प्रश्न – हीलियम के उपयोग बताईये ?
- अमोनियम लवण बनाने में
- विस्फोटक बनाने में
- कृत्रिम रेशे बनाने में
- बर्फ बनाने में
- नाइट्रिक अम्ल के निर्माण में
- यूरिया, अमोनियम सल्फेट आदि उर्वरक बनाने में
- सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट के निर्माण में
प्रश्न – निआन का मुख्य उपयोग गया है ?
विसर्जन लैम्पों व ट्यूबों (वायुआन) तथा प्रतिदीप्ति बल्बों में भरने में