HomeChemistry GK In Hindi [One Linear]Metal Questions And Answers In Hindi | Chemistry GK

Metal Questions And Answers In Hindi | Chemistry GK

प्रश्न –  ऐसे तत्व (हाइड्रोजन के अलावा) जो इलेक्ट्रान का त्याग करके धनायन प्रदान करते हैं, क्या कहलाते हैं ?

धातु

प्रश्न – समूह -1 के तत्व क्या कहलाते हैं ?

क्षार धातुएं

प्रश्न – समूह -2 के तत्व क्या कहलाते हैं ?

क्षारीय मृदा धातु

प्रश्न – भू – पर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों या यौगिक को क्या कहते हैं ?

खनिज

प्रश्न – भू – पर्पटी में मिलने वाली प्रमुख धातुएं कौन – कौन सी हैं ?

लोहा, एल्युमिनियम, सिलिकान, कैल्शियम

प्रश्न – किस प्रक्रिया में धातु के अयस्क को उसके द्रवणान्क से नीचे के ताप पर गर्म करते हैं ताकि अयस्क में मिली वाष्पशील अशुद्धियाँ दूर हो जाएँ ?

निस्तापन

प्रश्न – कार्बोनेट अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है ?

निस्तापन

प्रश्न – किस प्रक्रिया में धातु के अयस्क को गर्म हवा के उपस्थिति में उसके द्रवनांक से नीचे के ताप पर गर्म करते हैं ताकि इसमें मिली अशुद्धि आक्सीकृत हो जाए ?

भर्जन

प्रश्न – सल्फाइड अयस्क को किस विधि द्वारा धातु ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है ?

भर्जन

प्रश्न – धातुओं में विद्युत चालकता का घटता क्रम बताइए ?

चाँदी > तांबा > एल्युमिनियम > टंगस्टन

प्रश्न – किस तत्व की उष्मीय एवं विद्युत चालकता सबसे कम होती है ?

सीसे की

प्रश्न – धातुओ के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है ?

क्षारीय

प्रश्न – धातुएं प्रायः किन अम्लो से हाइड्रोजन विस्थापित करती हैं ?

तनु अम्लों से

प्रश्न – क्रोमियम ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है ?

अम्लीय

प्रश्न – Al, Zn और Pb के ऑक्साइड कैसे होते हैं ?

उभयधर्मी

प्रश्न – ऐसे खनिज जिनसे धातुओं को सुगमतापूर्वक तथा लाभकारी रूप में निष्कर्षित किया जा सकता है, क्या कहलाते हैं ?

अयस्क

प्रश्न – अयस्को से धातुओं के निष्कर्षण तथा परिष्करण में सम्मिलित विभिन्न प्रक्रमों को क्या कहते हैं ?

धातुक्रम

प्रश्न – अयस्क में मिले अशुद्ध पदार्थ को क्या कहते हैं ?

गैंग

प्रश्न – अयस्क में मिले गैंग को हटाने के लिए बाहर से मिलाए गए पदार्थ को क्या कहते हैं ?

फ्लक्स

प्रश्न – गैंग एवं फ्लक्स के मिलने से बना पदार्थ क्या कहलाता है ?

धातुमल

प्रश्न – धातुओं का उनकी सतह पर वायु एवं आर्द्रता के प्रभाव द्वारा नष्ट होना क्या कहलाता है ?

संक्षारण

प्रश्न – लोहे में जंग लगना, तांबे की सतह पर हरे रंग की परत चढ़ना एवं चाँदी की वस्तुओं का काला हो जाना किस प्रक्रिया के उदाहरण हैं ?

संक्षारण

प्रश्न – लोहे एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर जस्ते की पतली परत चढाने की विधि को क्या कहते हैं ?

यशद लेपन

प्रश्न – कैडमियम और पारा शरीर के किस अंग को नष्ट कर देते हैं ?

गुर्दों को

प्रश्न – लेड शरीर के किस अंग को प्रभावित करते हैं ?

जिगर, मस्तिष्क तथा केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को

प्रश्न – विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर का आधार किसका बना है ?

स्टील व सीमेंट का

प्रश्न – रेडियम का निष्कर्षण किसके किया जाता है ?

पिचब्लैंड से

प्रश्न – पिचब्लैंड से रेडियम का निष्कर्षण सर्वप्रथम किसने किया था ?

मैडम क्यूरी ने

प्रश्न – वायुयान के निर्माण में कौन – सी धातु  प्रयुक्त होती है ?

पेलेडियम

प्रश्न – पनडुब्बी, जहाज़ों तथा अस्पताल आदि की बंद हवा को शुद्ध करने में किसका उपयोग किया जाता है ?

सोडियम परऑक्साइड

प्रश्न – किस धातु का प्रयोग नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रान मंदक के रूप में संग्राहक बैटरियों में तथा निम्न गलनांक की मिश्रधातु बनाने में होता है ?

कैडमियम का

प्रश्न – न्यूट्रानों को अवशोषित करने के कारण नाभिकीय रिएक्टर में किसका उपयोग किया  जाता है ?

जिरकोनियम, कैडमियम एवं बोरान का

प्रश्न – कौन – सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है ?

गैलियम

प्रश्न – किस धातु का उपयोग फोटो इलेक्ट्रिक सेल में होता है ?

सेलीनियम

प्रश्न – कैंसर रोग के इलाज में किस धातु के समस्थानिक का उपयोग होता है ?

कोबाल्ट का

प्रश्न – विद्युत धारा के प्रवाह में कौन सी धातुएं अपेक्षाकृत अधिक प्रतिरोध उत्पन्न करता है ?

पारा व लोहा

प्रश्न – धातुओं में सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातु कौन – सी है ?

सोना व चाँदी

प्रश्न – भारत में टंगस्टन का उत्पादन किस खान से होता है ?

राजस्थान स्थिति देगाना खनिज से

प्रश्न – टंगस्टन का गलनांक लगभग कितना होता है ?

3500 डिग्री सेल्सियस

प्रश्न – टंगस्टन तंतु के उपचयन को रोकने के लिए क्या किया जाता है ?

बिजली के बल्ब से हवा निकाल दी जाती है

प्रश्न – फ्रान्सियम क्या है ?

एक रेडियोसक्रिय द्रव धातु

प्रश्न – स्टेनस सल्फाइड का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?

पेंट के रूप में

प्रश्न – सबसे कठोर धातु कौन – सी है ?

प्लेटिनम

प्रश्न – सबसे भारी धातु कौन – सी है ?

ओसमियम (Os)

प्रश्न – कौन – सी धातु अपरुपता प्रदर्शित करती है ?

टिन

प्रश्न – बैराइटा वाटर किसे कहा जाता है ?

बेरियम हाइड्राऑक्साइड

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

बेरियम की उपस्थिति के कारण

प्रश्न – आतिशबाजी के दौरान लाल चटक रंग किसकी उपस्थिति के कारण उत्पन्न होता है ?

स्ट्रान्शियम (Sr) की उपस्थिति के कारण

प्रश्न – सबसे हल्का धात्विक तत्व कौन – सा है ?

लिथियम

प्रश्न – उत्कृष्ट धातुएं कौन – सी हैं ?

सोना, प्लेटिनम, चाँदी, पारा

प्रश्न –लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर किसका लेप लगाया जाता है ?

जिंक क्लोराइड का

प्रश्न –जस्ते का फूल किसे कहा जाता है ?

जिंक ऑक्साइड को

प्रश्न –मरहम तथा चहरे की क्रीम बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

जिंक ऑक्साइड का

प्रश्न –हॉर्न सिल्वर किसे कहते हैं ?

सिल्वर क्लोराइड को

प्रश्न –कृत्रिम वर्षा कराने में किसका उपयोग किया जाता है ?

सिल्वर आयोडाइड का

प्रश्न –फोटोक्रोमेटिक कांच बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

सिल्वर क्लोराइड का

प्रश्न –फोटोग्राफी में किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?

सिल्वर ब्रोमाइड का

प्रश्न –मतदान के समय मतदाताओं की अँगुलियों पर किसका निशान लगाया जाता है ?

सिल्वर नाइट्रेट का

प्रश्न –सूर्य के प्रकाश में अपघटित हो जाने के कारण किसे रंगीन बोतलों में रखा जाता है ?

सिल्वर नाइट्रेट को

प्रश्न –किस धातु में लोहा उपस्थित होता है ?

साइटोक्रोम में

प्रश्न –किस धातु का प्रयोग जल को मृदु बनाने में किया जाता है ?

जिओलाइट

प्रश्न –जिंक फास्फाइड का उपयोग किस रूप में होता है ?

चूहा विष

प्रश्न –टिन की अधिक मात्रा युक्त कांसे को क्या कहते हैं ?

श्वेत कांसा

प्रश्न –निकिल, क्रोमियम और आयरन की मिश्र धातु को क्या कहा जाता है ?

नाइक्रोम

प्रश्न –विद्युत हीटर की कुंडली किस धातु की बनी होती है ?

नाइक्रोम की

प्रश्न –बारूद किन पदार्थों का मिश्रण है ?

पोटेशियम नाइट्रेट (75%), गंधक (10%), चारकोल व अन्य पदार्थ (15%)

प्रश्न –किस धातु को रणनीतिक धातु कहते हैं ?

टाइटेनियम को

प्रश्न –वायुआन का फ्रेम तथा इंजन बनाने में तथा नाभिकीय रिएक्टरों में किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

टाइटेनियम का

प्रश्न –जलरोधी कपड़े तैयार करने में किसका उपयोग किया जाता है ?

एल्युमिनियम हाइड्राऑक्साइड का

प्रश्न –फ्लैश बल्बों में नाइट्रोजन गैस के वायुमंडल में किसका तार रखा जाता है ?

मैग्निशियम का

प्रश्न –कैल्शियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन – सी गैस उत्पन्न होती है ?

एसीटिलीन गैस

प्रश्न –किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम रहती है ?

पिटवा लोहे में

प्रश्न –मानव शरीर में तांबे की मात्रा में बृद्धि होने पर कौन – सा रोग हो जाता है ?

विलसन रोग

प्रश्न –शरीर में लोहे की कमी से कौन – सा रोग हो जाता है ?

रक्ताल्पता रोग

प्रश्न – अफ्रीका की बांटू आदिवासियों में कौन – सा रोग पाया जाता है ?

लौहमयता

प्रश्न – हैबर विधि में किस गैस के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में यूरोनियम कार्बाइड का उपयोग किया जाता है ?

अमोनिया

प्रश्न – भारत में यूरेनियम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

झारखंड राज्य में

प्रश्न – किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल में भण्डार हैं ?

थोरियम

प्रश्न – आशा धातु किसे कहा जाता है ?

यूरेनियम को

प्रश्न – विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त होने वाला फ्यूज तार किस मिश्र धातु का बना होता है ?

लेड और टिन का

प्रश्न – सफेदा किसे कहा जाता है ?

बेसिक लेड कार्बोनेट को

प्रश्न – कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में कौन – सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?

समृद्ध यूरेनियम

प्रश्न – मायोग्लोबिन कौन – सी धातु होती है ?

लोहा

प्रश्न – समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन – सी धातु पायी जाती है ?

सोडियम

प्रश्न – कौन – सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है ?

कैडमियम

प्रश्न – धातु की प्रकृति कैसी होती है ?

विद्युत धनात्मक

प्रश्न – पीतल में कौन – सी धातुएं होती हैं ?

तांबा एवं जस्ता

प्रश्न – किस सीसे का उपयोग कृत्रिम अंगो के निर्माण में किया जाता है ?

कार्बन सीसा

प्रश्न – लिथार्ज किसे कहा जाता है ?

लेड ऑक्साइड को

प्रश्न – लिथार्ज किस प्रकार का ऑक्साइड है ?

उभयधर्मी

प्रश्न – स्टोरेज बैटरी के निर्माण में तथा फ्लिंट कांच बनाने में किसका उपयोग किया जाता है ?

लेड ऑक्साइड का

प्रश्न – भारी जल क्या है ?

मंदक

प्रश्न – सामान्य किस्म का कोयला कौन – सा है ?

बिटुमिनस

प्रश्न – कौन – सा तत्व ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ?

हाइड्रोजन

प्रश्न – हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन – सी है ?

लोहा

प्रश्न – मायोग्लोबिन कौन – सी धातु होती है ?

लोहा

प्रश्न – संचायक बैटरियों में कौन – सी धातु का प्रयोग करते हैं ?

सीसा

प्रश्न – वायुआन के निर्माण में कौन – सी धातु उपयुक्त होती है ?

पैलेडियम

प्रश्न – ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है ?

प्लेटिनम का

प्रश्न – सोने को कठोर बनाने के लिए उसमे क्या मिलाया जाता है ?

तांबा या चाँदी

प्रश्न – शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?

24 कैरेट का

प्रश्न – आभूषण बनाने के लिए किस सोने का उपयोग होता है ?

22 कैरेट

प्रश्न – झूठा सोना या बेवकूफों का सोना किसे कहा जाता है ?

आयरन पाइराइटस (FeS2)

प्रश्न – सर्प विषरोधी सूई बनाने में किसका उपयोग होता है ?

आरिक क्लोराइड

प्रश्न – सफ़ेद सोना किसे कहा जाता है ?

प्लेटिनम को

प्रश्न – पारे का निष्कर्षण मुख्यतः किसमे होता है ?

सिनेबार से

प्रश्न – ट्यूबलाइट में क्या भरा होता है ?

पारे की वाष्प और आर्गन

प्रश्न – सबसे अधिक स्थायी तत्व क्या है ?

सीसा

प्रश्न – किस मिश्रधातु का उपयोग गोली बनाने में होता है ?

लेड आर्सेनिक

प्रश्न – कौन – सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है ?

पारा

प्रश्न – एंटीमनी क्या है ?

उपधातु

प्रश्न – किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रंग प्राप्त होते हैं ?

Sr व Ba

प्रश्न – कृत्रिम सोना किसे कहते हैं ?

एल्युमिनियम ब्रांज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here