HomeChemistry GK In Hindi [One Linear]विलयन पर आधारित प्रश्नोत्तर | Chemistry GK

विलयन पर आधारित प्रश्नोत्तर | Chemistry GK

प्रश्न –  दो या दो से अधिक पदार्थों का समांग मिश्रण क्या कहलाता है ?

विलयन

प्रश्न – विलयन किस प्रकार का होता है ?

स्थायी एवं पारदर्शक

प्रश्न – विलयन में जो पदार्थ अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होता है उसे क्या कहते हैं ?

विलायक

प्रश्न – विलयन में जो पदार्थ कम मात्रा में उपस्थित रहते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?

विलेय

प्रश्न – जल के डाइइलेक्ट्रिक नियतांक का मान अधिक होने के कारण इसे क्या कहा जाता है ?

सार्वत्रिक विलायक

प्रश्न – विलयन का वह गुण जो ताप पर निर्भर नहीं करता है क्या कहलाता है ?

मोलरता (इकाई – मोल/लीटर)

प्रश्न – नार्मलता की इकाई क्या है ?

ग्राम तुल्यांक प्रति लीटर

प्रश्न – किसी पदार्थ की विलेयता किस कारक द्वारा प्रभावित नहीं होती है ?

दाब के द्वारा

प्रश्न – शुद्ध जल की मोलरता कितनी होती है ?

55.6 मोल/लीटर

प्रश्न – किसी द्रव में गैस की विलेयता पर ताप बढ़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

विलेयता घटती है

प्रश्न – किस विलयन में कण प्रकाश का प्रकीर्णन करते हैं ?

कोलाइडी विलयन में

प्रश्न – कोलाइडी विलयन को वास्तविक विलयन से अलग करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

अपोहन

प्रश्न – टिंडल प्रभाव किसके कारण होता है ?

प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

प्रश्न – सोडियम एसीटेट किस प्रकार का विलयन है ?

बफर विलयन

प्रश्न – मिश्र धातुएं जैसे पीतल किस प्रकार का विलयन है ?

ठोस में ठोस का विलयन

प्रश्न – कपूर में वायु का विलयन किस प्रकार का विलयन है ?

ठोस में गैस का विलयन

प्रश्न – पारे में लेड का विलयन किस प्रकार का विलयन है ?

द्रव में ठोस का विलयन

प्रश्न – जल में एल्कोहल का विलयन किस प्रकार का विलयन है ?

द्रव में द्रव का विलयन

प्रश्न – धुएं, वायु में आयोडीन का विलयन किस प्रकार का विलयन है ?

गैस में ठोस का विलयन

प्रश्न – कुहरा, बादल, अमोनिया गैस का जल में विलयन किस प्रकार का विलयन है ?

गैस में द्रव का विलयन

प्रश्न – वायु, गैसों का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है ?

गैस में गैस का विलयन

प्रश्न – किसी निश्चित ताप पर बना ऐसा विलयन जिसमे विलेय पदार्थ की अधिकतम मात्रा घुली हुई हो, क्या कहलाता है ?

संतृप्त विलयन

प्रश्न – किसी निश्चित ताप पर बना ऐसा विलयन जिसमे विलेय पदार्थ की अधिकतम मात्रा उस ताप पर घोली जा सकती है क्या कहलाता है ?

असंतृप्त

प्रश्न – किसी निश्चित ताप और दाब पर 100 ग्राम विलायक में घुलने वाली विलेय की अधिकतम मात्रा को उस विलायक में क्या कहते हैं ?

विलेयता

प्रश्न – विलेयता का सूत्र बताईये

विलेयता = (विलेय की मात्रा) X 100 / विलायक की मात्रा

प्रश्न – विलेयता पर दाब का क्या प्रभाव पड़ता है ?

विलेयता बढती है

प्रश्न – किसी विलायक की इकाई मात्रा में उपस्थित विलेय की मात्रा को क्या कहते हैं ?

विलयन का सांद्रण

प्रश्न – जिस विलयन में विलेय की पर्याप्त मात्रा कम घुली रहती है उसे क्या कहा जाता है ?

तनु विलयन

प्रश्न – जिस विलयन में विलेय की पर्याप्त मात्रा घुली रहती है उसे क्या कहा जाता है ?

सान्द्र विलयन

प्रश्न – जब किसी पदार्थ के कण दूसरे पदार्थ के कणों के इर्द – गिर्द छितरा दिए जाते हैं तो यह क्रिया क्या कहलाती है ?

परिक्षेपण

प्रश्न – परिक्षेपण के फलस्वरूप कितने प्रकार के पदार्थ बनते हैं ?

दो (विषमांग पदार्थ, समांग पदार्थ)

प्रश्न – नदी का गंदा पानी और वायु में धुँआ किस विधि के द्वारा अलग किये जाते हैं ?

निलंबन

प्रश्न – कोलाइड के कुछ उदाहरण बताईये ?

दूध, गोंद, रक्त, स्याही आदि

प्रश्न – ऐसा कोलाइड जिसमे ठोस कण द्रव में परिक्षेपित होते हैं, उसे क्या कहा जाता है ?

सोल

प्रश्न – रबर के दस्तानो का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?

विद्युत लेपन द्वारा रबर सोल से

प्रश्न – ऐसा कोलाइड जिसमे ठोस कण द्रव में समान रूप से परिक्षेपित तो होते हैं, पर उनमें प्रवाहता नहीं होता, क्या कहलाता है ?

जैल

प्रश्न – किसी गैस में द्रव या ठोस कणों का परिक्षेपण क्या कहलाता है ?

एरोसोल

प्रश्न – जब परिक्षेपित कण ठोस होता है तो ऐसे एरोसोल को क्या कहा जाता है ?

धुंआ

प्रश्न – जब परिक्षेपित पदार्थ द्रव होता है तो ऐसे एरोसोल को क्या कहा जाता है ?

कोहरा

प्रश्न – जब परिक्षेपण का माध्यम जल, एल्कोहल एवं बेंजीन हो तो कोलाइडो को क्रमशः क्या कहते हैं ?

हाइड्रोसोल, एल्कोहाल्स एवं बेन्जोसोल

प्रश्न – जब किसी कोलाइड में एक द्रव के सभी कण दूसरे द्रव के सभी कणों में परिक्षेपित तो हो जाते हैं लेकिन घुलते नहीं हैं तो इस कोलाइड को क्या कहते हैं ?

पायस

प्रश्न – पायस बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

पायसीकरण

प्रश्न – दूध किस प्रकार का पायस है ?

प्राकृतिक पायस

प्रश्न – पेंट किस प्रकार का पायस है ?

कृत्रिम पायस

प्रश्न – सबसे बड़े पैमाने पर पायासीकरण के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?

साबुन और डिटर्जेंट

प्रश्न – पायसी कारकों का प्रयोग किसके सांद्रण में किया जाता है ?

अयस्कों के सांद्रण में

प्रश्न – द्रव में गैस का परिक्षेपण क्या कहलाता है ?

झाग

प्रश्न – कोलाइडी विलयन के कण लगातार इधर – उधर भागते रहते हैं इसे क्या कहते हैं ?

ब्राउनी गति

प्रश्न – वह विलयन जोकि अम्ल या क्षार की साधारण मात्राओं को अपनी प्रभावी अम्लता या क्षारता में पर्याप्त परिवर्तन किये बिना अवशोषित कर लेता है उसे क्या कहते हैं ?

बफर विलयन

प्रश्न – मिथाइल ओरेंज सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है ?

गुलाबी

प्रश्न – मिथाइल ओरेंज सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है ?

पीला

प्रश्न – मिथाइल ओरेंज सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है ?

नारंगी

प्रश्न – लिटमस सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है ?

लाल

प्रश्न – लिटमस सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है ?

नीला

प्रश्न – लिटमस सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है ?

बैंगनी

प्रश्न – फिनाफ्थेलीन सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है ?

रंगहीन

प्रश्न – फिनाफ्थेलीन सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है ?

गुलाबी

प्रश्न – फिनाफ्थेलीन सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है ?

रंगहीन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here