प्रश्न. स्थिर ताप पर गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती होता है यह नियम किसका है ?
बायल का नियम
प्रश्न. स्थिर दाब पर किसी गैस का आयतन परम ताप के समानुपाती होता है यह नियम किसका है ?
चार्ल्स का नियम
प्रश्न. समान ताप एवं दाब पर सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है यह नियम किसका है ?
आवोगाद्रों का नियम
प्रश्न. निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं यह किसका नियम है ?
ग्राहम का गैसीय विसरण नियम
प्रश्न. स्थिर ताप पर एक पात्र में रखे गैसों के मिश्रण का कुल दाब घटक गैसों के आंशिक दाबों के योग के बराबर होता है यह नियम किसका है ?
डाल्टन का आंशिक दाबों का नियम
प्रश्न. मानक दाब कितना होता है ?
760 mm या 76 सेमी
प्रश्न. मानक ताप कितना होता है ?
शून्य डिग्री सेल्सियस या 273 K
प्रश्न. H2 व O2 की विसरण दर किस पर निर्भर करती है ?
अणुभार पर
प्रश्न. आदर्श गैस का समीकरण क्या है ?
PV = nRT
प्रश्न. परम शून्य ताप कितना होता है ?
273 डिग्री सेल्सियस
प्रश्न. आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर निर्भर करती है ?
अणुओं की संख्या पर
प्रश्न. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
ग्राहम ने
प्रश्न. सामान्य ताप व दाब पर 22 ग्राम किसी गैस के अणु का आयतन कितना लीटर होगा ?
22.4 लीटर
प्रश्न. 22.4 लीटर में कितने अणु होते हैं ?
6.022 x 1023 अणु
प्रश्न. S.T.P पर 22.4 लीटर CO2 का भार क्या होगा ?
44 ग्राम
प्रश्न. वायु से हल्की कौन – सी गैस होती है ?
अमोनिया
प्रश्न. गैस नियतांक का आंकिक मान कितना होता है ?
8.31 जूल/मोल कैल्विन
प्रश्न. गैस समीकरण PV = RT में R क्या है ?
गैसीय नियतांक
प्रश्न. घनत्व में अंतर रहते हुए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध गैसों के आपस में मिलने जुलने की स्वाभाविक क्रिया क्या कहलाती है ?
विसरण
प्रश्न. CO2 गैस जल से कितना भारी होता है ?
1.5 गुना
प्रश्न. मीथेन प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्रोत क्या है ?
हाइड्रोजन
प्रश्न. पेट्रोलियम से प्राप्त गैस में मीथेन की मात्रा कितनी होती है ?
90%
प्रश्न. किस गैस को विस्फोटी खनिज गैस के नाम से जाना जाता है ?
मीथेन को
प्रश्न. प्लास्टिक उद्धोग में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
एथिलीन गैस का
प्रश्न. यूरिया को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर कौन – सी गैस प्राप्त होती है ?
अमोनिया
प्रश्न. अमोनिया गैस बनाने की औद्धोगिक विधि के निर्माता कौन हैं ?
हैबर
प्रश्न. शुष्क बर्फ किस गैस को कहा जाता है ?
कार्बन डाइऑक्साइड को
प्रश्न. सल्फर डाइऑक्साइड गैस का जलीय विलयन कैसा होता है ?
अम्लीय
प्रश्न. कौन – सी गैस लाल लिटमस को नीला कर देती है और जल में अधिक विलेय होती है ?
अमोनिया
प्रश्न. हाइड्रोजन क्लोराइड गैस किस गैस के साथ सफ़ेद धुआं देती है ?
NH3 के साथ
प्रश्न. आसु गैस का नाम क्या है ?
हाइड्रोजन सल्फाइड
प्रश्न. कौन – सी गैस स्वयं नहीं जलती हैं लेकिन जलाने में सहायक होती है ?
ऑक्सीजन
प्रश्न. ऑक्सीजन का नाम किस वैज्ञानिक ने दिया ?
लेवोशिए ने
प्रश्न. हाइड्रोजन क्लोराइड को ‘नमक का सत’ किस वैज्ञानिक ने कहा था ?
प्रीस्टले ने
प्रश्न. शुष्क व बुझे चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या होता है ?
विरंजक चूर्ण प्राप्त होता है ?
प्रश्न. आग बुझाने के लिए किस गैस को यंत्रों से भरा जाता है ?
कार्बन डाइऑक्साइड को
प्रश्न. कौन – सी गैस प्रदूषण का मुख्य घटक है ?
CO (कार्बन मोनोऑक्साइड)
प्रश्न. आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा किस पर निर्भर करती है ?
ताप पर
प्रश्न. वाहनों से निकलने वाली गैस कौन – सी है ?
CO (कार्बन मोनोऑक्साइड)
प्रश्न. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कौन – सी गैस प्रयोग की जाती है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न. गुब्बारों में कौन – सी गैस भरी जाती है ?
हीलियम व हाइड्रोजन
प्रश्न. वायुयान के टायरों में कौन – सी गैस भरी जाती है ?
हीलियम
प्रश्न. उर्वरक बनाने में कौन – सी गैस प्रयुक्त होती है ?
नाइट्रोजन
प्रश्न. कृत्रिम श्वसन के लिए किन गैसों का मिश्रण प्रयोग करते हैं ?
ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण
प्रश्न. विद्युत बल्बों में कौन – सी गैस भरी जाती है ?
नाइट्रोजन
प्रश्न. धातुओ का काटने व जोड़ने में कौन – सी गैस काम आती है ?
ऑक्सीजन
प्रश्न. सूती कपड़े का रंग उड़ाने में किस गैस का प्रयोग करते हैं ?
क्लोरीन गैस
इसे भी पढ़ें ..
पदार्थ एवं उसकी प्रकृति पर आधारित प्रश्न उत्तर