नमस्कार दोस्तों, आप कैसे हैं? आशा करता हूँ की आप अच्छे होंगे। आज के लेख में मैं आपको बताऊंगा कि यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखते हैं।
जैसा की आप जानते है कि कोटेदार राशन देने से पहले राशन कार्ड लिस्ट में आपका या आपके किसी भी परिवार के सदस्य का नाम खोजता है जो आपने पहले अंकित (फीड) कराया होगा। इसके पश्चात् Biometric Machine के द्वारा आपके अंगूठे या अन्य अंगुलियों का निशान लिया जाता है जिसके Success होने के पश्चात् ही आपको राशन दिया जाता है।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट की सहायता से यह ज्ञात हो जाता है की राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम किस नम्बर पर अंकित है और आपको कितना यूनिट राशन दिया जाएगा।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट के द्वारा आपको सस्ते दामों मे दाल, गेहूं, चावल, नमक आदि मिल जाते हैं।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल की सहायता से देख सकते हैं।
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 (Updated)
यूपी राशन कार्ड लिस्ट देखेने लिए आपको नीचे दिये गए कुछ स्टेप्स का अनुशरण करना होगा –
सबसे पहले आपको इसके Offiicial वेबसाइट पर जाना होगा।
Official वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें –
Official Website – https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने एक बेव पेज Open होगा जो निम्न प्रकार होगा –
इसमे आपको दाहिने तरफ थोड़ा नीचे महत्वपूर्ण लिंक (एन० एफ० एस० ए०) में, एन० एफ० एस० ए० की पात्रता सूची पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने एक नया बेव पेज Open होगा जो निम्न प्रकार होगा –
इसमे उत्तर प्रदेश के सभी जिले आ जाएँगे जिसमे से आपको अपना जिला खोजना है और उस पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया बेव पेज Open होगा जो निम्न प्रकार होगा –
यदि आप नगरीय क्षेत्र से है तो आपको अपना टाउन सेलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है। और यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आपको अपना ब्लाक सेलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है।
यदि आप टाउन पर क्लिक करते है तो आपके सामने निम्न प्रकार का बेव पेज Open होगा –
जिसमे आपको अपने कोटेदार का नाम खोजना है और उसके आगे दिये गए अंक पर क्लिक करना है। जिससे आपके टाउन का up ration card list Open हो जाएगा।
यदि आप ब्लाक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने निम्न प्रकार का वेब पेज Open होगा –
इसमे आपको अपने ग्राम का नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फिर एक नया बेव पेज Open होगा जिसमे आपको अपने कोटेदार का नाम खोजना और और उसके आगे दिये गए अंक पर क्लिक करना है। इसके पश्चात् up ration card list Open हो जाएगा।