ओजोन परत
ओजोन परत को पृथ्वी का सुरक्षा कवच कहा जाता है। ओजोन के कणों की एक परत समतापमण्डल (Stratosphere) में पायी जाती है। ये सूर्य से निकलने वाली हानिकारक (पराबैगनी) किरणों को अवशोषित और परावर्तित करती है।
ओजोन परत का निर्माण
ओजोन परत का निर्माण दो मंडलो से मिलकर होता है –
- समतापमण्डल (Stratosphere)- 90%
- क्षोभमण्डल (Troposphere) – 10 %
समतापमण्डल में ओजोन परत का निर्माण (90%)
ओजोन परत समतापमण्डल में 90 % पाया जाता है। यह पृथ्वी तल से 18 – 22 किलोमीटर की ऊँचाई पर पाया जाता है। यह ऑक्सीजन का अपरूप होता है अर्थात ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है तथा इसका रंग हल्का नीला होता है। इसका गंध सड़ी मछली की तरह होता है। चैम्पमैन चक्र के अनुसार, O2 + Sunlight = [O] + [O] O2 + [O] – O3
ध्रुवों पर
शीत ऋतु में , उत्तरी ध्रुव पर प्रकाश की किरणे नहीं पहुंचती है इसलिए ओजोन का निर्माण होता रहता है। बसंत ऋतु में, बसंत ऋतु में प्रकाश की किरणे पहुँचती है इसलिए ओजोन का क्षरण होने लगता है। ओजोन परत की मोटाई ध्रुवों पर अधिक होती है।
क्षोभमण्डल में ओजोन परत का निर्माण (10%)
वायुमण्डल की कुल ओजोन का 10% उत्पादन क्षोभमण्डल में होता है। Nitrogen Oxide + VOC (Voiletile Organic Compound) = Ozone
इनका प्रभाव
- दृश्यता कम होने लगती है।
- दम घुटने लगता है।
- फेफड़े प्रभावित होने लगते हैं।
ओजोन परत के कार्य
ओजोन परत पराबैगनी किरणों को अवशोषित और परावर्तित करता है। पराबैगनी किरणें तीन प्रकार की होतीं हैं
UV – Rays ( A )
- तरंगदैर्ध्य ( 400 -350 nm )
- त्वचा का रंग प्रभावित करते हैं
- प्लास्टिक पदार्थ को प्रभावित करते हैं।
UV – Rays ( B )
- तरंगदैर्ध्य ( 350 – 280 nm )
- त्वचा पर जलने जैसे निशान पड़ जाते हैं।
- रेटिना के साथ – साथ दृष्टि भी प्रभावित होती है।
- सूक्ष्म जीवों की मृत्यु हो जाती है। जैसे – विषाणु और जीवाणु आदि।
UV – Rays ( C )
- तरंगदैर्ध्य (280 – 100 nm )
- त्वचा कैंसर।
- तापमान भी बढ़ेगा।
- जलीय जीवों की मृत्यु हो जाती है।
- यह सबसे खतरनाक होती है।
ओजोन का क्षरण
ओजोन का क्षरण क्लोरीन, ब्रोमीन, फ्लोरीन और कार्बन के कारण हो रहा है। इसकी इकाई ‘डाबसन’ होती है। एक डाबसन में शून्य डिग्री, एक ATM दाब पर 0.01 mm परत बनती है। तथा पूरी परत 400 – 500 डाबसन के बराबर होती है। अगर 200 डाबसन है तो ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। यदि 100 डाबसन से कम है तो ओजोन परत में छिद्र हो चुका है। ओजोन छिद्र का सर्वप्रथम पता 1970 ई० में लगाया गया था। ओजोन परत की छिद्र को स्पेक्ट्रोफोटोमीटर से मापते हैं।
फ्रेयॉन ( CFCl3 ) तथा हेलॉन ( CFBr3 ) गैस
यह गैस काफी हल्की होती है और समतापमण्डल में पहुँच जाती है। इस गैस का निर्माण 1920 ई० में किया गया था यह ओजोन क्षरण पदार्थ है इनका प्रयोग निम्न जगहों पर किया जाता है –
- दवाओं के निर्माण में।
- स्प्रे बनाने में।
- स्प्रे पेन्टिंग में। आदि
हेलॉन और फ्रीऑन ओजोन परत के लिए अधिक प्रभावी है। 1985 ई० में ऑस्ट्रेलिया की राजधानी वियाना में एक सम्मेलन रखा गया और इसमें बात किया गया कि ओजोन क्षरण को कम करना है। 1985 वियना सम्मेलन – ओजोन क्षरण को नियंत्रित करना है। 1987 मोंट्रियल प्रोटोकॉल सम्मेलन (कनाडा में ) -क्षरण करने वाले पदार्थो के उत्सर्जन पर रोक लगाना था इसे 1989 ई० में लागू कर दिया गया था। इसका उद्देश्य 2000 ई० तक हेलान और फ्रीऑन गैसों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाना था। इस सम्मेलन में भारत देश ने भी भाग लिया था। इसलिए भारत ने 1999 ई० में फ्रीऑन गैस तथा 2003 ई० में हेलान गैस को पूरी तरह से बंद कर दिया।
ओजोन दिवस
ओजोन दिवस मानाने का प्रमुख कारण ओजोन का संरक्षण करना है। ओजोन दिवस की सर्वप्रथम घोषणा 1994 में हुई थी लेकिन इसे पहली बार 16 सितम्बर 1995 को मनाया गया था। यह मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के आधार पर मनाया गया था।
US ने कहा है कि सभी देशो की सहायता से आज लगभग हम लोग 1 – 3% ओजोन परत का recovery कर लिया है।
ओजोन परत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
- ओजोनमण्डल मुख्यतः कहाँ पाया जाता है – स्ट्रेटोस्फियर (समतापमण्डल में )
- ओजोन परत पृथ्वी से लगभग कितनी ऊँचाई पर है – 20 से 25 किलोमीटर
- वायुमण्डल में ओजोन परत का क्या कार्य है – पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन रक्षा कराती है
- वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत क्या अवशोषित करती है – अल्ट्रावॉयलेट किरणों को
- ओजोन परत के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है – 16 सितम्बर को
- कौन सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है – क्लोरोफ्लोरोकार्बन
- कौन सी गैस ओजोन परत की क्षीणता के लिए उत्तरदायी है – सीएफसी, हैलोजन्स, नाइट्रस ऑक्साइड, ट्रीक्लोरोएथेलीन
- फ्रिजों में कौन सी गैस भरी जाती है – मेफ्रोन
- ग्रीन हाउस गैसों में से ऐसी कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषण नहीं होता है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक कहाँ है – अंटार्कटिका के ऊपर
- मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे सम्बंधित है – ओजोन परत से