किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को क्या कहते कहते है
Ans – मात्रक
मात्रक कितने प्रकार के होते है
Ans – दो ( मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक )
S.I पद्धति में मूल मात्रकों की संख्या कितनी है
Ans – सात
S.I पद्धति में S.I का पूरा नाम क्या है
Ans – System International
S.I पद्धति में लम्बाई का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – मीटर ( m )
S.I पद्धति में द्रव्यमान का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – किलोग्राम (kg )
S.I पद्धति में समय का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – सेकेंड (s )
S.I पद्धति में ताप का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – केल्विन (K)
S.I पद्धति में विद्युत धारा का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – ऐम्पियर (A )
S.I पद्धति में ज्योति तीव्रता का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – कैंडेला (cd )
S.I पद्धति में पदार्थ का परिमाण का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – मोल (Mol )
S.I पद्धति के सम्पूरक मूल मात्रक कितने है
Ans – दो ( समतल कोण और घन कोण )
S.I पद्धति में समतल कोण का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – रेडियन (rad )
S.I पद्धति में घन कोण का मूल मात्रक और संकेत क्या है
Ans – स्टेरेडियन (sr )
S.I पद्धति में ताप का पुराना मात्रक क्या है
Ans – डिग्री सेंटीग्रेड ( ०C )
S.I पद्धति में ताप का नया मात्रक क्या है
Ans – डिग्री सेल्सियस ( ०C )
S.I पद्धति में आवृति का पुराना मात्रक क्या है
Ans – कम्पन प्रति सेकेंड (CPS )
S.I पद्धति में आवृति का नया मात्रक क्या है
Ans – हर्ट्ज़ (Hz )
S.I पद्धति में ज्योति तीव्रता का पुराना मात्रक क्या है
Ans – कैण्डिल शक्ति, Cp
मूल मात्रकों की सहायता से व्यक्त किये जाने वाले मात्रक क्या कहलाते हैं
Ans – व्युत्पन्न मात्रक
बहुत लम्बी दूरियों को नापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है
Ans – प्रकाशवर्ष
एक प्रकाशवर्ष कितने मीटर के तुल्य होता है
Ans – 9.46 * 10^15 मीटर
दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है
Ans – पारसेक
एक पारसेक कितने प्रकाशवर्ष के तुल्य होता है
Ans – 3.26 प्रकाशवर्ष
भौतिक विज्ञान में C.G.S पद्धति का पूरा नाम क्या है
Ans – सेमी-ग्राम-सेकेण्ड
बल का C.G.S पद्धति में मात्रक क्या है
Ans – डाइन
बल का S.I पद्धति में मात्रक क्या है
Ans – न्यूटन
एक न्यूटन कितने डाइन के बराबर होता है
Ans – 10^5 डाइन
कार्य का C.G.S पद्धति में मात्रक क्या है
Ans – अर्ग
कार्य का S.I पद्धति में मात्रक क्या है
Ans – जूल
एक जूल कितने अर्ग के बराबर होता है
Ans – 10^7 अर्ग
एक एंगस्ट्रॉन्ग (A^० ) कितने मीटर के बराबर होता है
Ans – 10^-10
एक माइक्रोन कितने मीटर के बराबर होता है
Ans – 10^-6
10^ 18 का विशेष नाम और प्रतीक क्या है
Ans – एक्सा , E
अन्य लेख भी पढ़ें –
गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर
गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर