HomeSarkari YojanaFree Smartphone/Tablet Ekyc Kaise Kare 2024 | digishakti.up.gov.in

Free Smartphone/Tablet Ekyc Kaise Kare 2024 | digishakti.up.gov.in

Free Smartphone/Tablet Ekyc 2024: सभी छात्रों को स्मार्टफोन/टेबलेट की प्राप्ति हेतु अपना आधार E-kyc करना है बहुत जरुरी है। जिन छात्रों ने अभी तक अपना आधार E-kyc पूरा नहीं किया है वह जल्द ही अपना आधार E-kyc पूरा कर ले नहीं तो उन्हें Free Smartphone/Tablet योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

यहाँ पर मैंने Free Smartphone/Tablet Ekyc करने के बारे में पूरी जानकारी दी है और साथ उस विडियो का लिंक भी नीचे दिया है जिसे देखकर आप बड़ी आसानी से फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट के लिए अपना आधार E-kyc पूरा कर सकते हैं।

ध्यान रहे, फ्री स्मार्टफोन/टेबलेट के लिए आधार E-kyc पूरा करते समय आपको वही डाटा देना है जो आपके स्कूल से match करता हो।

Free Smartphone/Tablet E-kyc कैसे करें?

Free Smartphone/Tablet E-kyc करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें:

  • सबसे पहले digishakti पोर्टल पर जाए, पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ digishakti.up.gov.in क्लिक करें।
  • digishakti पोर्टल के होमपेज पर आपको एक विडियो दिखेगा जिसे आपको पूरा देखना है।
  • उसके बाद ‘मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी’ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब यहाँ पर आपको अपने यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चयन करके Captcha को भर देना है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद छात्र का डाटा प्रदर्शित होगा और केवाईसी स्टेटस दिखने लगेगा। अगर केवाईसी पेंडिंग है तो वेरीफाई थ्रो द लागिन यूजिंग ई-प्रमाण मेरी पहचान पर क्लिक करें।
  • मेरी पहचान पोर्टल पर अपना एकाउंट बनाएं और दिए गए विकल्पों को पूरा करें।
  • केवाईसी नहीं होने पर नोडल अधिकारी की मदद लें।

Official Website

Official WebsiteClick Here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here