1. 1781 ई० में अंग्रेजों ने कहाँ पर मदरसा स्थापित किया ?
उत्तर. कलकत्ता (वारेन हेस्टिंग्स के समय)
2. 1791-92 ई० में जोनाथन डंकन ने कौन सा कालेज खोला ?
उत्तर. बनारस संस्कृत कालेज
3. 1800 ई० में स्थापना हुई ?
उत्तर. फोर्ट विलियम कालेज, कलकत्ता (लार्ड वेलेजली)
4. चार्टर एक्ट 1813 के तहत पहली बार शिक्षा का बजट कितना रखा गया ?
उत्तर. 1 लाख
5. मैकाले विवरण पत्र 1835 जब जारी हुआ तो उस समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
उत्तर. लार्ड विलियम बैटिंग (1828-35)
6. हिन्दू कालेज की स्थापना कब हुई ?
उत्तर. 1817, कलकत्ता (राजा राम मोहन राय और डेविड हेयर)
7. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का सूत्रपात किसने किया ?
उत्तर. लार्ड मैकाले
8. अंग्रेजी को सरकारी भाषा का दर्जा किसने दिलाया ?
उत्तर. लार्ड मैकाले
9. शिक्षा सुधार के लिए मैकाले का विवरण-पत्र कब जारी किया गया ?
उत्तर. 1835 ई०
10. भारतीय शिक्षा पर पहली बार एक व्यापक योजना किसने प्रस्तुत की ?
उत्तर. चार्ल्स वुड्स डिस्पैच
11. वुड्स डिस्पैच किस वर्ष से सम्बन्धित है ?
उत्तर. 1854 ई०
12. वुड्स डिस्पैच, 1854 को माना जाता है ?
उत्तर. भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा
13. वुड्स डिस्पैच, 1854 के सुझाव थे, मुख्यतः
उत्तर. उच्च शिक्षा के लिए
14. वुड्स डिस्पैच, 1854 के मुख्य बिन्दु
उत्तर. उच्च शिक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा
- पाश्चात्य शिक्षा सरकार का उद्देश्य
- लन्दन यूनिवर्सिटी की तरह के भारत में कॉलेज
- माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा
15. भारत में सबसे पहले कॉलेज कहाँ-कहाँ स्थापित हुए ?
उत्तर. कलकत्ता, बम्बई, मद्रास (1857)
16. वुड्स डिस्पैच के कार्यों की समीक्षा हेतु बनाया गया कमीशन कौन-सा है ?
उत्तर. हंटर कमीशन
17. हंटर कमीशन कब बना एवं इसके अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर. 1882, सर विलियम हंटर
18. मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा का सुझाव किसने दिया ?
उत्तर. हंटर कमीशन, 1882
19. हंटर कमीशन ने किस स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा का सुझाव दिया ?
उत्तर. High School (उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक)
20. स्त्री शिक्षा पर जोर दिया ?
उत्तर. हंटर कमीशन
21. बंगाल के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?
उत्तर. वारेन हेस्टिंग्स