1. पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति कब बनी ?
उत्तर 1968
2. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968 में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए क्या सुझाव दिया ?
उत्तर निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा का
3. शिक्षा के राष्ट्रीय ढाँचे का आधार क्या था ?
उत्तर 10+2+3 (इसकी सिफारिश कोठारी आयोग ने की थी)
4. GDP का कितने % शिक्षा पर खर्च होगा ?
उत्तर 6%
5. शिक्षा का माध्यम क्या है ?
उत्तर क्षेत्रीय भाषा
6.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968 किसकी संस्तुतियों पर आधारित थी ?
उत्तर कोठारी आयोग (1964-66)
7. त्रिभाषा फार्मूला कार्यान्वित कब होगा
उत्तर माध्यमिक स्तर पर
8. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कब बनाई गयी ?
उत्तर 1986 में