HomeChemistry GK In Hindi [One Linear]कार्बन एवं उसके यौगिक पर आधारित प्रश्नोत्तर | Chemistry GK

कार्बन एवं उसके यौगिक पर आधारित प्रश्नोत्तर | Chemistry GK

प्रश्न –  कार्बन एवं हाइड्रोजन के यौगिक को क्या कहते है ?

हाइड्रोकार्बन

प्रश्न – पेट्रोलियम किसका प्राकृतिक स्रोत है ?

हाइड्रोकार्बन का

प्रश्न – जिस हाइड्रोकार्बन में प्रत्येक कार्बन परमाणु की चारो संयोजकतायें एक सहसंयोजी आबंधो द्वारा संतुष्ट होती है, उसे क्या कहते है ?

संसृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्केन

प्रश्न – वे हाइड्रोकार्बन जिनमे कम से कम दो निकटस्थ कार्बन परमाणु आपस में द्विबंध अथवा त्रिबंध बनाकर अपनी संयोजकता को संतुष्ट करते हैं, क्या कहलाते हैं ?

असंतृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्कीन

प्रश्न – एल्केन का सामान्य सूत्र क्या है ?

CnH2n+2 जहाँ n = किसी अणु में उपस्थित कार्बन परमाणु की संख्या है.

प्रश्न – एल्कीन का सामान्य सूत्र क्या है ?

CnH2n जहाँ n = किसी अणु में उपस्थित कार्बन परमाणु की संख्या है.

प्रश्न – एल्काइन का सामान्य सूत्र क्या है ?

CnH2n – 2 जहाँ n = किसी अणु में उपस्थित कार्बन परमाणु की संख्या है.

प्रश्न – बेंजीन का सूत्र क्या है ?

C6 H6  (एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन)

प्रश्न – बेंजीन की संरचना किस प्रकार की होती है ?

वलय

प्रश्न – ऐसे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान एवं भौतिक गुण भिन्न हो क्या कहलाते हैं ?

अपरूपक

प्रश्न – कार्बन के कितने मुख्य अपरूप हैं ?

दो (हीरा, ग्रेफाइट)

प्रश्न – दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ?

हीरा

प्रश्न – काले हीरे को क्या कहते हैं ?

बोर्ट

प्रश्न – काले हीरे का उपयोग किसमें किया जाता है ?

शीशा काटने में

प्रश्न – पेन्सिल बनाने में, परमाणु भट्टी में, एलेक्ट्रोड के रूप में कार्बन आर्क बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

ग्रेफाइट का

प्रश्न – जब दो या दो से अधिक यौगिकों के अणुसूत्र समान होते हैं परन्तु उनके गुण में अंतर होता है तब इस विशेष गुण को क्या कहते हैं ?

समावयवता

प्रश्न – परमाणु के भिन्न बंधो के कारण उत्पन्न समावयवता क्या कहलाती है ?

संरचनात्मक समावयवता

प्रश्न – अन्तरिक्ष में परमाणुओं के भिन्न प्रबंध के कारण उत्पन्न समावयवता क्या कहलाती है ?

त्रिविम समावयवता

प्रश्न – जब एक ही यौगिक के दो या अधिक अणु आपस में संयोग करके एक बड़ा अणु बनाते हैं, तब इस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?

बहुलकीकरण (Polymerisation)

प्रश्न – बहुलकीकरण अभिक्रिया में भाग लेने वाले अणु को क्या कहते हैं ?

मोनोमर

प्रश्न – बहुलीकरण अभिक्रिया में प्राप्त उत्पाद को क्या कहते हैं ?

बहुलक

प्रश्न – बहुलक का अणुभार किसके अणुभार का गुणक होता है ?

मूल यौगिक के अणुभार का

प्रश्न – स्टार्च एवं सेल्यूलोज किस बहुलक के उदाहरण हैं ?

प्राकृतिक बहुलक के

प्रश्न – जो प्लास्टिक गर्म करने पर मुलायम तथा ठंडा करने पर कठोर हो जाता है क्या कहलाता है ?

थर्मोप्लास्टिक

प्रश्न – पालीस्टाइरीन, पालीथीन, नायलान, पालीवाइनिल क्लोराइड तथा टेफ्लान किस प्रकार के प्लास्टिक हैं ?

थर्मोप्लास्टिक

प्रश्न – अम्ल रखने के कवर तथा सेलों के कवर आदि बनाने में किसका उपयोग किया जाता है ?

पालीस्टाइरीन का

प्रश्न – पतली चादरें, फ़िल्में, बरसाती सीट कवर आदि बनाने में किसका उपयोग किया जाता है ?

पाली विनाइल क्लोराइड

प्रश्न – ऐसे अनुत्क्रमनीय बहुलकों को क्या कहते हैं जिन्हें एक बार गर्म करके इच्छित आकार में ढाला जा सकता है लेकिन दुबारा गर्म कर मुलायम नहीं किया जा सकता है ?

ताप दृढ बहुलक (उदाहरण – थर्मोसैटिंग प्लास्टिक)

प्रश्न – बैकेलाइट तथा मेलामाइन किस प्रकार के प्लास्टिक के उदाहरण हैं ?

थर्मोसैटिंग प्लास्टिक

प्रश्न – रेडियो, टेलीविजन, बाल्टी आदि बनाने में किसका उपयोग किया जाता है ?

बैकेलाइट

प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

आइसोप्रीन का

प्रश्न – रबड़ आसानी से किसमें घुल जाता है ?

कार्बन डाईऑक्साइड में

प्रश्न – प्राकृतिक रबड़ को सल्फर के साथ मिलाकर गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है ?

वल्कनीकरण

प्रश्न – वे श्रृखला युक्त ठोस जिनकी लम्बाई, चौड़ाई की अपेक्षा सैकड़ों या हजारों गुना अधिक हो क्या कहलाते हैं ?

रेशे

प्रश्न – मानव द्वारा संश्लिष्ट किया गया पहला रेशा कौन – सा है ?

नायलान

प्रश्न – पाली ऐमाइड रेशे का उदाहरण क्या है ?

नायलान

प्रश्न – नायलान का निर्माण सर्वप्रथम किस वर्ष किया गया ?

1935

प्रश्न – मछली पकड़ने के जाल में, पैराशूट के कपड़े में, टायर, दांत ब्रश व पर्वतारोहण के लिए रस्सी आदि बनाने में किस रेशे का प्रयोग किया जाता है ?

नायलान का

प्रश्न – सेल्युलोज से बने कृत्रिम रेशे को क्या कहते हैं ?

रेयान

प्रश्न – कपड़ा बनाने में, कालीन बनाने में, चिकित्सा क्षेत्र में लिंट या जाली बनाने में किस रेशे का प्रयोग किया जाता है ?

रेयान का

प्रश्न – पालिएस्टर को कहाँ विकसित किया गया ?

इंग्लैण्ड में

प्रश्न – अन्तरिक्ष यान तथा खेल – कूद की सामाग्री बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

कार्बन फाइबर का

प्रश्न – हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ?

राख

प्रश्न – भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या है ?

D2O

प्रश्न – भारी जल की खोज किसने की ?

एच० सी० उरे

प्रश्न – गुरु जल क्या है ?

ऑक्सीजन + हैवी हाइड्रोजन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here