प्रश्न = अम्ल वह यौगिक है जिसमे इलेक्ट्रान की एक निर्जन जोड़ी स्वीकार करने की प्रव्रत्ति होती है यह सिद्धांत किसका है?
लुईस का इलेक्ट्रोनिक सिद्धांत
प्रश्न = वे पदार्थ जो जलीय विलयन में H+ आयन देते हैं, अम्ल कहलाते है यह किसकी परिकल्पना है?
आर्हीनियस
प्रश्न = अम्ल वह पदार्थ है जो किसी दूसरे पदार्थ को प्रोटान प्रदान करने की क्षमता रखता है, यह सिद्धांत किसका है?
ब्रान्स्टेड एवं लारी का
प्रश्न = अम्ल का स्वाद कैसा होता है ?
खट्टा
प्रश्न = अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस को किस रंग में परिवर्तित कर देता है ?
लाल रंग में
प्रश्न = फिनाफ्थेलीन किसके साथ गुलाबी रंग देता है ?
क्षार के साथ
प्रश्न = जो पदार्थ अम्ल व क्षार के साथ भिन्न – भिन्न रंग देते है उन्हें क्या कहते हैं ?
सूचक
प्रश्न = अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन कैसा होता है ?
क्षारीय
प्रश्न = सभी अम्ल, धातुओं से क्रिया करके कौन – सी गैस निकलते है ?
हाइड्रोजन
प्रश्न = ‘हाइड्रोजन सभी अम्लो का एक आवश्यक अवयव है’ यह किसने कहा था ?
डेवी ने
प्रश्न = सभी लवण कैसे होते हैं ?
वैद्युत अपघट्य
प्रश्न = उदासीनीकरण की अभिक्रिया में क्या बनता है ?
लवण तथा जल
प्रश्न = कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, वह किसके कारण होता है ?
हाइड्रोलाइसिस के कारण
प्रश्न = 3:1 के अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सान्द्र नाइट्रिक अम्ल के ताजे मिश्रण को क्या कहते हैं ?
अम्लराज
प्रश्न = सोने और प्लेटिनम को गलाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
अम्लराज
प्रश्न = किस अम्ल का प्रयोग सोने एवं चाँदी के शुद्धिकरण में किया जाता है ?
नाइट्रिक अम्ल
प्रश्न = कपड़े से जंग के धब्बे हटाने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
ऑक्जैलिक अम्ल
प्रश्न = लोहे पर जस्ते की परत चढाने से पहले लोहे को साफ़ करने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
H2SO4 एवं HNO3 का
प्रश्न = खट्टे – दूध में कौन – सा अम्ल पाया जाता है ?
लैक्टिक अम्ल
प्रश्न = सिरका और अचार में कौन – सा अम्ल पाया जाता है ?
एसीटिक अम्ल
प्रश्न = नीबू और नारंगी में कौन – सा अम्ल पाया जाता है ?
साइट्रिक अम्ल
प्रश्न = अंगूर में कौन – सा अम्ल पाया जाता है ?
टार्टरिक अम्ल
प्रश्न = सेब में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
मैलिक अम्ल
प्रश्न = सोडावाटर एवं अन्य पेय पादर्थों में कौन – सा अम्ल पाया जाता है ?
कार्बोनिक अम्ल
प्रश्न = खाना पचाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
HCl का
प्रश्न = ऐसे यौगिक जो अम्ल से प्रतिक्रिया कर लवण एवं जल देते हैं, क्या कहलाते हैं ?
क्षार (भस्म)
प्रश्न = वह यौगिक जिसमे प्रोटान ग्रहण करने की क्षमता हो, क्षार कहलाता है यह किसकी परिकल्पना है ?
ब्रान्स्टेड एवं लॉरी
प्रश्न = क्षार कितने प्रकार की होती हैं ?
दो (जल में विलेय, जल में अविलेय)
प्रश्न = अम्ल एवं भस्म की प्रतिक्रिया के फलस्वरूप किसका निर्माण होता है ?
लवण एवं जल का
प्रश्न = खाने के रूप में और अचार के परिरक्षण में किसका उपयोग होता है ?
सोडियम क्लोराइड (NaCl)
प्रश्न = कपड़े धोने में किस लवण का उपयोग होता है ?
सोडियम कार्बोनेट (धावन सोडा)
प्रश्न = किस लवण का उपयोग अपमार्जक का चूर्ण बनाने में किया जाता है ?
सोडियम हाइड्राऑक्साइड या कास्टिक सोडा (NaOH)
प्रश्न = बारूद बनाने में किस लवण का उपयोग होता है ?
पोटेशियम नाइट्रेट (KNO3)
प्रश्न = ph मूल्यांक क्या दर्शाते हैं ?
किसी घोल का अम्लीय या क्षारीय होना
प्रश्न = ph पैमाने का पता किसने लगाया ?
सोरेंसन से
प्रश्न = उदासीन घोल का ph मान कितना होता है ?
7
प्रश्न = अम्लीय घोल का ph मान कितना होते है ?
7 से कम
प्रश्न = वर्षा के जल का ph मान जब 5.6 से कम हो जाता है तो वह कैसी वर्षा कहलाती है ?
अम्लीय वर्षा
कुछ प्रमुख ph मान
जल का ph मान = 7
दूध का ph मान = 6.4
सिरके का ph मान = 3
मानव रक्त का ph मान = 7.4
आंसू का ph मान = 7.4
मानव लार का ph मान = 6.5 – 7.5
नीबू के रस का ph मान = 2.4
शराब का ph मान = 2.8
मानव मूत्र का ph मान = 4.8 – 8.4