नमस्कार दोस्तों, Primary Edudose में आपका स्वागत है आज मैं आपको UPTET के बारे में बताऊंगा कि यह क्या होता है और इसकी जरुरत किसे पड़ती है|टीचर बनने के लिए अगर आप यूपी टीईटी tet,ctet,d.el.ed etc. तथा शिक्षा से संबन्धित कोई भी तैयारी कर रहे है| तो इसी समय आप हमारे वेबसाइट से जुड़ जायें| क्योंकि यहाँ हररोज आपको आसान भाषा में आपके तैयारी के लिए नोट्स और लेटेस्ट न्यूज़ मिलते रहेंगे|
UPTET क्या है?
UPTET का पूरा नाम UP Teacher Eligibility Test होता है| यह एक परीक्षा है जो प्रत्येक वर्ष कराई जाती है यह परीक्षा B.ed या BTC/D.El.Ed डिग्री धारको के लिए है| जो भी छात्र प्राथमिक स्तर पर (1 – 5 तक ) या उच्च प्राथमिक स्तर पर ( 1 – 8 तक ) अध्यापक बनना चाहते है यह उनके लिए पहला कदम होता है| इस परीक्षा के द्वारा छात्र की योग्यता का आकलन किया जाता है| UPTET परीक्षा को पास करने पर भारत सरकार के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है| जो लगभग पाँच वर्ष के लिए मान्य रहता है|
UPTET एग्जाम को आप प्रत्येक वर्ष दे सकते है|
UPTET Exam को कौन दे सकते हैं?
UPTET Exam प्राथमिक स्तर (1 – 5 तक ) और उच्च प्राथमिक स्तर ( 1 – 8 तक ) दोनों पर कराई जाती है| इस परीक्षा के लिए निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए|
प्राथमिक स्तर (1 – 5 तक ) पर UPTET शिक्षक योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा दो वर्षीय D.EL.ED (BTC) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा डिस्टेंस लर्निंग से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय D.EL.ED(BTC) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / परास्नातक डिग्री और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन तथा बी.एड। या
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा यूपी में संचालित दो वर्षीय बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट( 10 +2 ) या समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।
उच्च प्राथमिक स्तर ( 1 – 8 तक ) पर UPTET शिक्षक योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा दो वर्षीय D.EL.ED(BTC) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन और B.ED उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन तथा B.ED। या
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय B.ED उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।
UPTET की आयु सीमा
- GENRAL – 18 से 35 वर्ष
- OBC – 18 से 38 वर्ष
- SC / ST – 18 से 40 वर्ष
- PH – 18 से 45 वर्ष
UPTET MINIMUM PASSING MARK
- GENRAL – 91 (न्यूनतम अंक )
- OBC – 84 (न्यूनतम अंक )
- SC- 76 (न्यूनतम अंक )
- ST – 70 (न्यूनतम अंक )
यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस 2019-20
यूपी टीईटी परीक्षा 2019 को पास करने से पहले हमें उसके पाठ्यक्रम का पूर्ण ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है|
प्राथमिक स्तर पर यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न 2019 (प्रथम प्रश्न पत्र)
- बालविकास एवं सीखने की प्रक्रिया
- भाषा प्रथम हिन्दी
- भाषा द्वितीय (अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक )
- गणित
- पर्यावरण अध्ययन
परीक्षा का समय 150 मिनट अर्थात दो घंटा तीस मिनट
सभी बहुबिकल्पीय टाइप के प्रश्न होंगे
कुल 150 प्रश्न होंगे
प्रत्येक प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे
उच्च प्राथमिक स्तर पर यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न 2019( द्वितीय प्रश्न पत्र )
1. बालविकास एवं सीखने की प्रक्रिया
2. भाषा प्रथम हिन्दी
3. भाषा द्वितीय (अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक )
4.a गणित और विज्ञान
5.bसामाजिक विज्ञान
परीक्षा का समय 150 मिनट अर्थात दो घंटा तीस मिनट
सभी बहुबिकल्पीय टाइप के प्रश्न होंगे
कुल 150 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे
गणित और विज्ञान, केवल गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए (साइंस वर्ग के छात्रों के लिए )
सामाजिक विज्ञान,केवल सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए (आर्ट वर्ग के छात्रों के लिए )
धन्यबाद