HomeChild Development And PedagogyUPTET क्या है?

UPTET क्या है?

नमस्कार दोस्तों, Primary Edudose में आपका स्वागत है आज मैं आपको UPTET के बारे में बताऊंगा कि यह क्या होता है और इसकी जरुरत किसे पड़ती है|टीचर बनने के लिए अगर  आप यूपी टीईटी  tet,ctet,d.el.ed etc. तथा शिक्षा से संबन्धित कोई भी तैयारी कर रहे है| तो इसी समय आप हमारे वेबसाइट से जुड़ जायें| क्योंकि यहाँ  हररोज आपको आसान भाषा  में आपके तैयारी के लिए नोट्स और लेटेस्ट न्यूज़ मिलते रहेंगे|

UPTET क्या है?

UPTET का पूरा नाम UP Teacher Eligibility Test होता है| यह एक परीक्षा है जो प्रत्येक वर्ष कराई जाती है यह परीक्षा B.ed या BTC/D.El.Ed डिग्री धारको के लिए है| जो भी छात्र प्राथमिक स्तर पर (1 – 5 तक ) या उच्च प्राथमिक स्तर पर ( 1 – 8 तक ) अध्यापक बनना चाहते है यह उनके लिए पहला कदम होता है| इस परीक्षा के द्वारा छात्र की योग्यता का आकलन किया जाता है| UPTET परीक्षा को पास करने पर भारत सरकार के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है| जो लगभग पाँच वर्ष के लिए मान्य रहता है|
UPTET एग्जाम को आप प्रत्येक वर्ष दे सकते है|

UPTET Exam को कौन दे सकते हैं?

UPTET Exam प्राथमिक स्तर  (1 – 5 तक ) और उच्च प्राथमिक स्तर ( 1 – 8 तक ) दोनों पर कराई जाती है| इस परीक्षा के लिए निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए|

प्राथमिक स्तर  (1 – 5 तक ) पर UPTET शिक्षक योग्यता

  1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा दो वर्षीय D.EL.ED (BTC) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
  2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा डिस्टेंस लर्निंग से अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों का दो वर्षीय D.EL.ED(BTC)  उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या 
  3. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या 
  4. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / परास्नातक  डिग्री  और बी.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या 
  5. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ  स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन  तथा बी.एड। या 
  6. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा यूपी में संचालित दो वर्षीय बीटीसी उर्दू विशेष प्रशिक्षण उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या 
  7. न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट( 10 +2 ) या समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

 उच्च प्राथमिक स्तर ( 1 – 8 तक ) पर UPTET शिक्षक योग्यता

  1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा दो वर्षीय D.EL.ED(BTC) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।
  2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन और B.ED उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या 
  3. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन तथा B.ED। या 
  4. न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय B.ED उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो। या
  5. न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष तथा चार वर्षीय बी.एल.एड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में हो।

UPTET की आयु सीमा

  • GENRAL – 18 से 35 वर्ष
  • OBC – 18 से 38 वर्ष
  • SC / ST –  18 से 40 वर्ष
  • PH –  18 से 45 वर्ष

UPTET MINIMUM PASSING MARK

  • GENRAL – 91 (न्यूनतम अंक )
  • OBC – 84 (न्यूनतम अंक )
  • SC- 76 (न्यूनतम अंक )
  • ST – 70 (न्यूनतम अंक )

यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस 2019-20

यूपी टीईटी  परीक्षा 2019 को पास करने से पहले हमें उसके पाठ्यक्रम का पूर्ण ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है|

प्राथमिक स्तर पर यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न 2019 (प्रथम प्रश्न पत्र)

  1. बालविकास एवं सीखने की प्रक्रिया
  2. भाषा प्रथम  हिन्दी
  3. भाषा द्वितीय (अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक )
  4. गणित
  5. पर्यावरण अध्ययन

परीक्षा का समय 150 मिनट अर्थात दो घंटा  तीस मिनट
सभी बहुबिकल्पीय टाइप के प्रश्न होंगे
कुल 150 प्रश्न होंगे
प्रत्येक प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे

उच्च प्राथमिक स्तर पर यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न 2019( द्वितीय प्रश्न पत्र )

1. बालविकास एवं सीखने की प्रक्रिया
2. भाषा प्रथम  हिन्दी
3. भाषा द्वितीय (अंग्रेजी अथवा उर्दू अथवा संस्कृत में से कोई एक )
4.a गणित और विज्ञान
5.bसामाजिक विज्ञान

परीक्षा का समय 150 मिनट अर्थात दो घंटा  तीस मिनट
सभी बहुबिकल्पीय टाइप के प्रश्न होंगे
कुल 150 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे
गणित और विज्ञान, केवल गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए (साइंस वर्ग के छात्रों के लिए )
सामाजिक विज्ञान,केवल सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए (आर्ट वर्ग के छात्रों के लिए )
धन्यबाद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here