HomeComputer In Hindiसर्च इंजन क्या है? प्रमुख सर्च इंजन | What is Search Engine

सर्च इंजन क्या है? प्रमुख सर्च इंजन | What is Search Engine

आज के समय मे लगभग सभीलोग search engine का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि सर्च इंजन क्या है what is search engine और कौन – कौन से search engine सबसे ज्यादा प्रचलित हैं।

यदि आप Searh Engine से सबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो पूरा पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़े।

सर्च इंजन क्या है? 

सर्च इंजन एक ऐसी तकनीकि है जिसके द्वारा किसी भी विषय से संबन्धित विश्व मे व्याप्त सूचनाओं को सरलता तथा शीघ्रता से प्राप्त किया जा सकता है।

भारत मे सर्वप्रथम सर्च इंजन सन् 1994 मे याहू Yahoo नाम से बनाया गया था।

वर्तमान समय मे इंटरनेट पर लगभग 100 से भी अधिक सर्च इंजन हैं।

प्रमुख प्रसिद्ध सर्च इंजनों के नाम google, bing, yahoo है।

Google Search Engine

Google सबसे प्रचलित सर्च इंजन है। गूगल पर सर्च द्वारा चित्रो, आकड़ों, व लिखित सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं गूगल सर्च इंजन का प्रयोग विश्व के सभी कार्यशील क्षेत्रों मे किया जाता है।

गूगल सर्च इंजन की रूपरेखा वर्ष 1996 मे पी एच डी के छात्रों ने तैयार किया था। इसे वर्ष 1997 मे रजिस्टर किया गया तथा वर्ष 1998 मे प्रतिष्ठित कम्पनी द्वारा अधिकृति कर लिया गया। गूगल वर्तमान समय मे एक बहुप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कम्पनी है।

Bing Search Engine

बिंग भी एक सर्च इंजन है इसका प्रयोग भी गूगल की तरह आकड़ों व सूचनाओं की खोज करने मे किया जाता है। बिंग सर्च इंजन की रूपरेखा माइक्रोसाफ्ट कम्पनी द्वारा तैयार की गई थी। कुछ समय पहले इसे लाइव सर्च इंजन के नाम से जाना जाता था।

वर्तमान समय मे इसके द्वारा 40 भाषाओं मे प्रस्तुतीकरण की प्रक्रिया उपलब्ध है।

Yahoo Search Engine

याहू इंटरनेट पर उपलब्ध सभी वेबसाइटों का संगठित रूप है जो छोटे – छोटे भागों मे विभाजित है। इन्हे अपडेट करने के लिए कमाण्ड देने की आवश्यकता होती है।

याहू सर्च इंजन का उदय सन 1994 मे हुआ। याहू के माध्यम से विविध प्रकार के मानचित्र, चित्र एवं चित्रात्मक सामाग्री को प्राप्त किया जा सकता है।

Yahoo Mail

याहू मेल भी Gmail के समान ही संदेशों को एक विशेष मेल आईडी द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के मेल आईडी तक भेजने की प्रक्रिया है। इसकी प्रयोगिक URL http:// mail.yahoo.com/mail है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here