ये कच्चे उम्र के प्यार भी, बहुत कमाल के होते हैं। नया साल हो या दिन, हमेशा गहरे घाव देते हैं..
पुराना साल भले ही बेहाल हो, पर ये नया साल आपके लिये खुशहाल हो।।
साल जाये पर यार नहीं, दुःख जाये पर प्यार नहीं। नया साल मुबारक हो पुराना साल नहीं। मौसम भले बदले पर हमारा साथ नहीं।।
नए साल पर MESSAGE न सही, पर याद तो भरपूर आयेगी…….. मेरे नाम ग्रिटिंग न सही, पर हर ग्रिटिंग में मेरा नाम जरूर आएगी।।
जान के जाने से, ये दिल बेजान हो गया। सोचा था नये साल पर तो याद आएंगी ही उसे मेरी, पर लगता है वो हमसे अनजान हो गया।।
नया साल आने पर, तुम याद आते रहोगे। नजरों को छुपा कर भी, दिल को सताते रहोगे।
इस बार नए साल पर, कुछ ऐसा खास हो जाए। जो दिल में हो आपके, वो आपके पास हो जाए।।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है। मुबारक हो आपको यह नया साल, हमनें तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।