1. आप एक अति सक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लाएंगे ?
उत्तर. उसे श्यामपट्ट आदि साफ़ करने का काम देंगे
2. पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होती है-
उत्तर. उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर
3. आपको अपनी कक्षा में दो मंदबुद्धि बच्चों को बैठने के लिए बोला गया है आप –
उत्तर. ऐसे विद्यार्थीयों को सिखाने की तकनीक सीखेंगे
4. एक शिक्षक को साधन सम्पन्न होना चाहिए इसका अर्थ है –
उत्तर. उनका अपने विद्यार्थीयों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए
5. बच्चों में संवेगात्मक समायोजन प्रभावी होता है –
उत्तर. व्यक्तित्व निर्माण में, कक्षा शिक्षण में, अनुशासन में आदि
6. कक्षा में विद्यार्थीयों की रुचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है –
उत्तर. कहानी कहना
7. विद्यार्थीयों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है ?
उत्तर. यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
8. परिवार एक साधन है ?
उत्तर. अनौपचारिक शिक्षा का
9. एक शिक्षक विद्यार्थीयों में सामजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है-
उत्तर. आदर्श रूप से बर्ताव करना
10. एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?
उत्तर. विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
11. वह स्तर जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, कहा जाता है-
उत्तर. मूर्त क्रियात्मक अवस्था
12. बच्चो के बौद्धिक विकास के चार सुस्पष्ट स्तरो को पहचाना गया था –
उत्तर. पियाजे द्वारा
13. अल्प वयस्क बच्चों के अधिगम प्रक्रम में अभिभावकों की भूमिका होनी चाहिए ?
उत्तर. संवेदनात्मक
14. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है ?
उत्तर. विद्यालय एवं कक्षा में
15. ………..को अनुप्रेरित शिक्षण के एक संकेत के रूप में विवेचित किया जाता है ?
उत्तर. विद्यार्थीयों द्वारा प्रश्न पूछना
16. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की मान्यता है –
उत्तर. बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की अनूठी अवधि है
17. एक प्रमाणीकृत पठन परीक्षण लेने के लिए पांचवी कक्षा को प्रस्तुत करने में शिक्षक को अधिकाधिक परामर्श दिया जाता है कि-
उत्तर. परीक्षण में आने वाले समान प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को अभ्यास कराना
18. असंगठित घर से आने वाला बच्चा सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा-
उत्तर. स्वतन्त्र अध्ययन में
19. आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है आप-
उत्तर. वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह उसे अनुप्रेरित करेंगे
20. यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृति में नहीं है, तो आप-
उत्तर. उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएँगे
21. श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह में अन्तर्भुक्त किया जा सकता है ?
उत्तर. दृश्य साधन
22. कौन शिक्षण कुशलता से सम्बंधित है ?
उत्तर. श्यामपट्ट पर लिखना, प्रश्नों को हल करना, प्रश्न पूछना आदि
23. कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं, उन्हें-
उत्तर. लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहन करना चाहिए
24. शिक्षा की किण्डरगार्टेन पद्धति का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर. फ्राबेल
25. एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है आप-
उत्तर. आप स्वयं उनसे मिलने जायेंगे
26. कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि किस सिद्धांत पर आधारित है ?
उत्तर. विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
27. डिस्लेक्सिया किससे सम्बंधित है ?
उत्तर. पठन विकार से
28. विशेष रूप से जरुरतमन्द बच्चों की शिक्षा का प्रबन्ध होना चाहिए ?
उत्तर. दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
29. अधिगम के प्रक्रम में अभिप्रेरण-
उत्तर. नए सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सृजन करता है
30. कक्षा पांच के न्यून दृष्टि वाले बच्चे को-
उत्तर. कक्षा में सामान्य रूप से बर्ताव करना चाहिए एवं ऑडियो सीडी के जरिए सहायता प्रदान करनी चाहिए