HomeIndian FestivalsGanesh Chaturthi in hindi

Ganesh Chaturthi in hindi

हमारे देश मे बहुत सारे त्यौहार मनाये जाते है जिनमे से गणेश चतुर्थी हिन्दुयों का एक प्रमुख त्यौहार है

कथाओ के अनुसार माना जाता है कि सभी बाधाओ को दूर करने वाले कृपा के सागर भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का इसी दिन जन्म हुआ था।इसलिए भगवान गणेश जी के जन्म दिन पर ही यह महापर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।

गणेश जी को 108 नामों से जाना जाता है और ये सभी देवतावों मे सबसे पहले पूजे जाते है

गणेश चतुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र मे बड़ी ही हार्सौल्लास के साथ मनाया जाता है यंहा इसे विनायक चौथ के नाम से भी जाना जाता है।इसके अलावा भारत के अनेक राज्यों मे भी यह त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।

गणेश चतुर्थी कैसे मनाया जाता है

गणेश चतुर्थी हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार है इसमे हिन्दू भगवान गणेश जी की पूजा करते है। कई प्रमुख जगहो पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और नव या दश दिनो तक सोलह बिधियों द्वारा उनका पूजन किया जाता है और आज पास के लोग भी बड़ी मात्रा मे पहुँचकर भगवान गणेश जी का दर्शन करते है।फिर बड़ी ही धूम धाम से अंतिम दिन जल मे उनका विसर्जन कर दिया जाता है।

गणेश चतुर्थी मनाने का समय

कथायो के अनुसार माना जाता है कि भगवान गणेश जी का जन्म मध्यकाल  मे हुआ था। इसलिए इनकी स्थापना मध्यकाल मे ही होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें  –     

navratri (नवरात्रि क्यों मनाते हैं)

दीपावली (Diwali) त्यौहार क्यो मनाया जाता है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here