1. संज्ञानात्मक क्षेत्र का सही क्रम है –
उत्तर. ज्ञान-अवबोध-अनुप्रयोग-विश्लेषण-संश्लेषण-मूल्यांकन (ब्लूम द्वारा बताया गया है)
2. अच्छे शिक्षण की विशेषता क्या है ?
उत्तर. जनतांत्रिक, सहानुभूतिपूर्ण और वांछनीय सूचनाएं देने वाला व्यवहार अच्छे शिक्षण की विशेषताएं हैं p
3. अभिप्रेरणा का प्रत्याशा सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है ?
उत्तर. विक्टर व्रूम
4. अभिप्रेरण की आवश्यकताओं का पदानुक्रम सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है ?
उत्तर. मास्लो के द्वारा
5. अभिप्रेरण का दोहरा कारक सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है ?
उत्तर. हर्जबर्ग
6. अभिप्रेरण का सक्रिय अनुबंधन का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है ?
उत्तर. स्कीनर
7. अग्रिम व्यवस्थापक प्रतिमान किस परिवार से सम्बंधित है ?
उत्तर. सूचना प्रक्रियाकरण
8. कौशल के स्थानान्तरण के लिए कौन-सा उपयोगी है ?
उत्तर. कौशल अंतरण एक गति है, न कि उद्देश्य अर्थात छात्र सरल से कठिन की ओर सीखते हुए बढ़ता है
9. शिक्षण के सूत्र लिखिए ?
उत्तर. सरल से जटिल की ओर, ज्ञात से अज्ञात की ओर, अमूर्त से मूर्त की ओर, प्रत्यक्ष से अप्रत्यक्ष की ओर, विशिष्ट से सामान्य की ओर, विश्लेषण से संश्लेषण की ओर, मनोवैज्ञानिक से तार्किक की ओर, पूर्ण से अपूर्ण की ओर तथा अनिश्चित से निश्चित की ओर
10. सूक्ष्म-शिक्षण चक्र का प्रथम पद क्या होता है ?
उत्तर. योजना बनाना
11. शिक्षण के कितने स्तर है ?
उत्तर. स्मृति स्तर, अवबोध स्तर तथा चिंतन स्तर (3)
12. एक छात्र पढ़ रहा है, उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया तो किस संवेदना द्वारा छात्र अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा ?
उत्तर. ध्वनि संवेदना
13. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, प्राक संक्रियात्मक अवस्था की अवधि क्या है ?
उत्तर. 2 से 7 वर्ष
14. मनोवैज्ञानिक ‘भाषा विकास’ से कौन सम्बंधित हैं ?
उत्तर. चोम्स्की
15. थार्नडाइक ने अपने सिद्धांत को किस शीर्षक से सिद्ध किया ?
उत्तर. अधिगम के प्रयास एवं भूल
16. गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग एवं विलम्ब-विकास से सम्बंधित है ?
उत्तर. 8 से 10 वर्ष एवं समाजीकरण
17. पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था कौन-सी है ?
उत्तर. मूर्त संक्रिया अवस्था
18. अधिगम को प्रभावित करने वाले कारकों में कौन-कौन शामिल हैं ?
उत्तर. अभिप्रेरणा, अभिरुचि, अधिगम की इच्छा,वातावरण एवं सीखने की विधि, पूर्व अधिगम, मानसिक स्वास्थ्य आदि
19. सामाजिक मूल्य की श्रेणी के अन्तर्गत कौन-कौन आते हैं ?
उत्तर. सहायतापरक व्यवहार दान, सेवा, सदन, निवास, समूह आदि
20. पश्च अन्वेषण तथा साधन-साक्ष्य विश्लेषण किसके उदाहरण हैं ?
उत्तर. स्वतः शोध
21. थार्नडाइक के प्राथमिक नियम में कौन-कौन शामिल हैं ?
उत्तर. अभ्यास का नियम, प्रभाव का नियम, तत्परता का नियम
22. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत किसके अनुकूलन पर बल देता है ?
उत्तर. व्यवहार पर
23. क्रिया-प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर. नैमित्तिक अनुबंधन
24. कोहलर यह सिद्ध करना चाहता था कि सीखना –
उत्तर. संज्ञानात्मक संकार्य है
25. किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए कहाँ से प्रारम्भ किया जाना चाहिए ?
उत्तर. अक्षरों व शब्दों के मध्य साहचर्य से
26. समावेशी कक्षा में किस प्रकार के छात्र शामिल होते हैं ?
उत्तर. सामान्य और विशिष्ट
27. गणित सम्बन्धी अक्षमता को कौन-सा पद परिभाषित करता है ?
उत्तर. गणना दोष
28. समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है –
उत्तर. संवेदनशीलता
29. संवेग के तत्व नहीं हैं ?
उत्तर. संवेदी