राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
1. दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के समय प्रधानमंत्री कौन थे ?
उत्तर राजीव गाँधी
2. आपरेशन ब्लैकबोर्ड किसके सुझाव पर शुरू किया गया ?
उत्तर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
3. आपरेशन ब्लैकबोर्ड कब शुरू हुआ ?
उत्तर 1987 ई०
4. राष्ट्रीय शिक्षा में किस राष्ट्रीय संरचना अपनाने पर जोर दिया गया ?
उत्तर 10+2+3 की राष्ट्रीय संरचना
5. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में पहली बार किस शिक्षा की बात कही गयी ?
उत्तर कम्प्यूटर शिक्षा
6. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का मुख्य योगदान क्या रहा है ?
उत्तर मुक्त विश्वविद्यालय, नवोदय विद्यालय, आपरेशन ब्लैकबोर्ड
7. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का प्रतिवेदन कितने खण्डों में तैयार किया गया ?
उत्तर 12 खण्डों में
8. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 ने किसका सुझाव दिया ?
उत्तर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय का, कम्प्यूटर शिक्षा का, ग्रामीण विश्वविद्यालय का
9. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की समीक्षा की थी ?
उत्तर राममूर्ति समिति (1990), जनार्दन समिति (1992), यशपाल समिति (1992-93)
10. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के लक्ष्य क्या रहें ?
उत्तर राष्ट्रीय पाठयक्रम, शिक्षा का समान अवसर, भाषाओं का विकास
11. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में प्राथमिक शिक्षा (कक्षा 1 से 5) कब तक सर्वसुलभ बनाने की घोषणा की गयी ?
उत्तर 1990 ई०
12. प्राथमिक शिक्षा को कब तक सर्वसुलभ बनाने की घोषणा की गई ?
उत्तर 2000 तक (संशोधित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1992 ई० में )
13. DIET (District Institute of Education and Training) की स्थापना किसकी सिफारिश पर की गयी है ?
उत्तर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
14. NPE (National Policy on Education) 1986 के अनुसार शिक्षा क्या है ?
उत्तर राष्ट्रीय कार्यक्रम
15. त्रिभाषा सूत्र किसके तहत दिया गया था ?
उत्तर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968
16. पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना किस शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण घटक है ?
उत्तर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
17. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर पेरिस (फ़्रांस)
18.UNESCO का पूरा नाम की है ?
उत्तर United Nations Educational Scientific and Cultural Organization
19. नई शिक्षा नीति का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर समग्र शिक्षा प्रणाली को सुधारना