राधाकृष्णन आयोग/विश्वविद्यालय आयोग
- राधाकृष्णन आयोग का गठन 4 नवम्बर 1948 ई० में किया गया।
- राधाकृष्णन आयोग के अध्यक्ष डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी थे।
- आयोग ने 25 अगस्त 1949 को लगभग 747 पृष्ठों की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
- आयोग के प्रमुख उद्देश्य में शिक्षित नागरिक तैयार करना, प्रजातान्त्रिक मूल्यों को स्थापित करना, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना, राष्ट्रीय एकता आदि सम्मिलित था।
- आयोग ने अध्यापक कल्याण पर विशेष ध्यान देते हुए उचित वेतन मान, भविष्य निधि, जीवन बीमा, पेंसन आदि का सुझाव दिया।
- आयोग के अनुसार उच्च शिक्षा का समय एक वर्ष में कम से कम 180 दिन स्कूल चलने चाहिए तथा इससे पूर्व 12 वर्ष की अन्य शिक्षा।
- आयोग ने व्यावसायिक शिक्षा में वाणिज्य अभियांत्रिकी, तकनीकी, कानूनी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के सुझाव दिए।
- शिक्षा के माध्यम में अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं के शब्दों को सीधे स्वीकार कर लिया जाना चाहिए तथा उच्च शिक्षा में त्रिभाषा के रूप में प्रादेशिक भाषा, संघीय भाषा तथा अंग्रेजी को स्वीकार करना चाहिए।
- आयोग ने सुझाव दिया कि परीक्षा प्रणाली को बदलकर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न दिए जाए तथा 5 वर्ष के अनुभव युक्त व्यक्ति को परीक्षक नियुक्त किया जाए।
- आयोग ने प्रथम श्रेणी के लिए 70 % प्राप्तांक, द्वितीय श्रेणी के लिए 55 % तथा तृतीय श्रेणी के लिए 40 % निर्धारित करने का सुझाव दिया।
- छात्र कल्याण के लिए विश्वविद्यालय तथा कॉलेजों में छात्र परिषद गठित करने का सुझाव दिया।
- आयोग ने ग्रामीण स्तर पर कृषि विश्वविद्यालय, भूमि सुधार, गाँव प्रशासन आदि के सन्दर्भ में भी अपना सुझाव दिया।
- शिक्षा की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अधिक मात्रा में अनुदान देने की सिफारिस की।
- महिला शिक्षा के लिये आयोग ने अर्थशास्त्र, संगीत, नर्सिंग तथा ललित कला जैसे पाठ्यक्रम आरम्भ करने की सिफारिस की।
राधाकृष्णन आयोग पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
प्रश्न- राधाकृष्णन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर. डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रश्न- UGC (University Grants Commission) के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी ?
उत्तर. राधाकृष्णन आयोग
प्रश्न- राधाकृष्णन आयोग की सिफारिश के अनुसार, विश्वविद्यालय पूर्व कितने वर्ष का अध्ययन होना चाहिए ?
उत्तर. 12 वर्ष
प्रश्न- स्वतंत्रता के बाद गठित पहला शिक्षा सुधार आयोग है ?
उत्तर. राधाकृष्णन आयोग
प्रश्न- राधाकृष्णन कमीशन ने शिक्षा को किस सूची में शामिल करने की सिफारिश की ?
उत्तर. समवर्ती सूची में
प्रश्न- शिक्षा को समवर्ती सूची का विषय कब बनाया गया ?
उत्तर. 1976 ई० में
प्रश्न- 1976 ई० में कौन – सा संवैधानिक संशोधन हुआ था ?
उत्तर. 42 वां संवैधानिक संशोधन