फोनपे एप का इस्तेमाल करके आप किसी को पैसा भेज या प्राप्त कर सकते हैं। फोनपे एप से आप मोबाइल रीचार्ज, डी० टी० एच० रीचार्ज, लोन रीपेमेंट, बिजली बिल एवं अन्य बिल भी भर सकते हैं।
फोनपे अकाउंट कैसे बनायें
फोनेपे अकाउंट बनाना बहुत आसान है। फोनपे अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स का अनुशरण करें –
स्टेप 1. सबसे पहले आप फोनपे एप को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करें। फोनपे एप को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए Download Phonepe App पर क्लिक करके डायरेक्ट Install कर सकते हैं।
स्टेप 2. फोनपे Install हो जाने के बाद Open पर क्लिक करेंगे। Open पर क्लिक करने के बाद आपको अपना वही मोबाइल नम्बर टाइप करना है जो मोबाइल नम्बर आपके Bank Account से लिंक है। फिर नीचे दिए गए Proceed पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3. Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे टाइप करके Verify पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4. Verify पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नम्बर Verify हो जाएगा और एक नया वेब पेज Open हो जाएगा। अब आपको ADD BANK ACCOUNT पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5. ADD BANK ACCOUNT पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना Bank Select करके उसपर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करके BHIM UPI PIN बनाना है। इसकेलिए आपको अपने ATM का अंतिम 4 अंक, CVV कोड और Expiry Date टाइप करने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
Continue पर क्लिक क्लिक करने के बाद Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे टाइप कर देना है।
अब आपको ATM का PIN डालना है और फिर UPI PIN Set करना है।
अब आप फोनपे एप का इस्तेमाल पूरी तरह से कर सकते है।