प्रश्न. पदार्थो को परस्पर रगड़ने से उस पर आवेश की जो मात्रा संचित होती है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर. स्थिर विद्युत
प्रश्न. आवेशों को धनात्मक आवेश व ऋणात्मक आवेश नाम किसने दिया ?
उत्तर. बेंजामिन फ्रेंकलिन
प्रश्न. वस्तुओं का आवेशन किसके फलस्वरूप होता है ?
उत्तर. इलेक्ट्रानों के स्थानान्तरण के
प्रश्न. समान प्रकार के आवेश का क्या गुण है ?
उत्तर. परस्पर प्रतिकर्षण
प्रश्न. विपरीत प्रकार के आवेश का क्या गुण है ?
उत्तर. परस्पर आकर्षण
प्रश्न. जिन पदार्थों से होकर विद्युत आवेश आसानी से प्रवाहित होता है उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर. चालक
प्रश्न. जिन पदार्थों से होकर आवेश का प्रवाह नहीं होता है उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर. अचालक
प्रश्न. विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है ?
उत्तर. चाँदी
प्रश्न. दो आवेशों के बीच लगने वाले बल की गणना किस नियम के अनुसार की जाती है ?
उत्तर. कूलाम के नियम से
प्रश्न. किसी आवेशित वस्तु के चारो ओर का स्थान जहाँ उसके प्रभाव का अनुभव किया जा सके उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर. विद्युत क्षेत्र
प्रश्न. विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर स्थित एकांक धन आवेश पर क्रियाशील बल को क्या कहते हैं ?
उत्तर. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
प्रश्न. किसी खोखले चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र कितना होता है ?
उत्तर. शून्य
प्रश्न. विद्युत सेल मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर. प्राथमिक सेल और द्वितीयक सेल (दो)
प्रश्न. रासायनिक ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में किस सेल के द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
उत्तर. प्राथमिक सेल
प्रश्न. प्राथमिक सेल के मुख्य उदाहरण बताइए ?
उत्तर. वोल्टीय सेल, लेक्लान्शे सेल, डेनियल सेल, शुष्क सेल
प्रश्न. किस सेल से पहले विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में और फिर रासायनिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
उत्तर. द्वितीयक सेल
प्रश्न. वोल्टीय सेल का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर. प्रोफ़ेसर एलिजान्डो वोल्टा
प्रश्न. विद्युत घंटी और टेलीफोन में किस सेल का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. लेक्लान्शे सेल
प्रश्न. किस सेल में एनोड के रूप में कार्बन की छड़ एवं कैथोड के रूप में जस्ते की छड़ का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. लेक्लान्शे सेल
प्रश्न. लेक्लान्शे सेल का विद्युत – वाहक बल यानि विभव लगभग कितना होता है ?
उत्तर. 1.5 वोल्ट
प्रश्न. शुष्क सेल किसका बना होता है ?
उत्तर. जस्ते का
प्रश्न. शुष्क सेल का विद्युत विभव कितना होता है ?
उत्तर. 1.5 वोल्ट
प्रश्न. किसी धनात्मक आवेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में किये गए कार्य एवं आवेश के मान के अनुपात को उस बिंदु का क्या कहा जाता है ?
उत्तर. विद्युत विभव (S.I मात्रक – वोल्ट)
प्रश्न. विद्युत विभव किस प्रकार की राशि है ?
उत्तर. अदिश राशि
प्रश्न. एक कूलाम धनात्मक आवेश को विद्युत क्षेत्र में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये गए कार्य को उन बिन्दुओं के मध्य क्या कहते हैं ?
उत्तर. विभवान्तर (S.I मात्रक – वोल्ट)
प्रश्न. विभवान्तर किस प्रकार की राशि है ?
उत्तर. अदिश राशि
अन्य लेख भी पढ़ें ..
मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर
गुरुत्वाकर्षण पर आधारित प्रश्न -उत्तर
केशिकत्व और पृष्ठ तनाव पर आधारित प्रश्न उत्तर
श्यानता पर आधारित प्रश्न उत्तर