केशनली में द्रव के ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की घटना को क्या कहते हैं ?
उत्तर. केशिकत्व
दैनिक जीवन में केशिकत्व के कुछ उदाहरण बताइए ?
उत्तर. भूमिगत जल का ऊपर चढ़ना, सूती कपड़े पर जल की बूंद का फैलना, लालटेन की बत्ती में तेल का चढ़ना, सोख्ते द्वारा स्याही का सोखना आदि
एक समान खोखली नली जिसकी त्रिज्या बहुत कम तथा एक समान होती है क्या कहलाती है ?
उत्तर. केशनली
किसी सीमा तक द्रव केशनली में चढ़ता या उतरता है यह किस पर निर्भर करता है ?
उत्तर. केशनली की त्रिज्या पर निर्भर करता है
लैम्प की बत्ती में किस किस कारण तेल ऊपर चढ़ता है ?
उत्तर. केशिकत्त्व के कारण
एक ही पदार्थ के अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहते हैं ?
उत्तर. संसंजक बल
दो अलग – अलग पदार्थो के अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहते हैं ?
उत्तर. आसंजक बल
किस बल के कारण एक वस्तु दूसरी वस्तु से चिपकती है ?
उत्तर. आसंजक बल
गैसों में संसंजक बल का मान कितना होता है ?
उत्तर. नगण्य
द्रव का स्वतंत्र पृष्ठ सदैव तनाव की स्थिति में रहता है तथा उसमे कम से कम क्षेत्रफल प्राप्त करने की प्रवृति होती है द्रव के पृष्ठ का यह तनाव क्या कहलाता है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव (S.I मात्रक – न्यूटन /मीटर)
द्रव के पृष्ठ के क्षेत्रफल में एकांक वृद्धि करने के लिए किया गया कार्य किसके बराबर होता है ?
उत्तर. द्रव के पृष्ठ तनाव के
यदि द्रव का ताप बढ़ाया जाता है तो पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव कम हो जाता है
द्रव का ताप क्रांतिक ताप तक बढ़ाने पर पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव शून्य हो जाता है
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण क्या है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव
गरम सूप स्वादिष्ट क्यों लगता है ?
उत्तर. गरम द्रव का पृष्ठ तनाव कम होने के कारण
पेड़ – पौधों की शाखाओं, तनों एवं पत्तियों तक जल और आवश्यक लवण किस क्रिया के द्वारा पहुंचते हैं ?
उत्तर. केशिकत्व के कारण
द्रव बूंद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घरने की प्रवृत्ति का कारण क्या है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव
बत्ती वाले स्टोव में किरोसिन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का क्या कारण है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है –
उत्तर. तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
लोहे की सूई पानी की सतह पर किस कारण से तैरती रहती है ?
उत्तर. पृष्ठ तनाव के कारण
समुद्र में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योकि –
उत्तर. समुद्री जल नमकीन होता है
एक सूई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योकि –
उत्तर. सूई की आपेक्षित घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है
पानी का आपेक्षित घनत्व सर्वाधिक किस ताप पर होता है ?
उत्तर. 4 डिग्री सेल्सियस पर
तेल जल के तल पर फ़ैल जाता है क्योकि –
उत्तर. तेल का तल तनाव, पानी से कम होता है
अन्य लेख भी पढ़ें ..
मात्रक से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
गति से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर
सरल मशीनों पर आधारित प्रश्न -उत्तर
कार्य, ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित प्रश्न – उतर