pm kisan status check: नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि PM किसान पैसा कैसे देखते हैं. की खाते में आया है की नहीं आया है.
PM किसान पैसा कैसे देखें
PM किसान पैसा देखना बहुत आसान है. आज मैं आपको PM किसान पैसा देखने का दो तरीका बताऊंगा.
पहला डारेक्ट PM Kisan Goverment Website से और दूसरा एप्लीकेशन की मदद से.
तो चलिए सबसे पहले वेबसाइट की मदद से PM किसान पैसा (pm kisan status check) देखना सीखते है.
पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करे?
pm kisan status check करने के लिए निम्न Steps का अनुशरण करें –
सबसे पहले आपको PM Kisan के Goverment Website पर जाना होगा. Official वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने pm kisan के Homepage का डैशबोर्ड Open होगा।
यहाँ पर आपको पीएम किसान Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा।
Beneficiary Status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अपना विवरण दर्ज करने का विकल्प आएगा। यहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको Captcha Code दर्ज करके Get Data पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने pm kisan की अगली किस्त का स्टेटस दिखेगा। और साथ ही में आपकी कितनी किस्त बैंक में ट्रांसफर की जा चुकी है लिस्ट भी देख सकेंगे।
Quick Links
Official Website | Click Here |
Direct Link To Check Beneficiary Status | Click Here |
एप्लीकेशन की सहायता से pm kisan status check करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके Application को डाउनलोड कर सकते हैं.
Download Application – Click Here
दोस्तों, इस तरह बड़ी ही आसानी से घर बैठे आप अपने मोबाइल में pm kisan status check कर सकते हैं. आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव हमें जरूर दे और शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके.