HomeSarkari YojanaWhatsApp Web Login - WhatsApp Web क्या है?

WhatsApp Web Login – WhatsApp Web क्या है?

हेलो दोस्तों, आप कैसे हैं आशा करता हूँ कि आप अच्छे होंगे। क्या आप जानते हैं कि WhatsApp Web क्या है? और इसका प्रयोग PC / Laptop में कैसे किया जाता है।अगर आप नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए। 

WhatsApp Web क्या है? 

WhatsApp Web की सहायता से मोबाइल में प्रयोग की जाने वाली WhatsApp की सारी चैटिंग, मैसेज, कॉल अपने Laptop / PC में देख सकते हैं। अर्थात WhatsApp Web के द्वारा मोबाइल फोन में प्रयोग की जाने वाली WhatsApp Application को आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में भी चला सकते हैं। 

WhatsApp Web का प्रयोग कैसे करें 

Whatsapp Web का प्रयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का अनुशरण करना होगा।सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Whatsapp एप्लीकेशन को Open करना है। उसके बाद दाहिने कोने पर सबसे ऊपर आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे जिस पर आपको क्लिक करना है। 

Whatsapp three dot 1

तीन बिंदु पर क्लिक करने के बाद आपको Whatsapp Web दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करने के पश्चात आप के मोबाइल का स्कैनर ON हो जाएगा।

Whatsapp three dot click image

अब आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में GOOGLE में जाकर https://web.whatsapp.com/ सर्च करना है। सर्च करने के पश्चात आपके सामने निम्न प्रकार का पेज Open होगा।

Visit : Web.WhatsApp.com

QR CODE

आपको QR CODE को अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर लेना है। स्कैन करते ही Whatsapp Messanger आपके लैपटॉप में ओपन हो जाएगा।

Whatsapp Web

 

Whatsapp Web को कैसे Logout करें 

  • Whatsapp एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Open करें।
  • ऊपर दाहिने तरफ दिए गए तीन बिंदु परक्लिक करें।
  • Whatsapp Web ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Log out from all devices पर क्लिक करें।

आशा करता हूँ कि ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। फिर भी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here