- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
आज के नोट्स मे आप 100 महत्वपूर्ण मुहावरे तथा लोकोक्तियों के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
मुहावरा किसे कहते हैं?
ऐसा वाक्यांश, जो अपने सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विशेष अर्थ का बोध कराता है, मुहावरा कहलाता है। मुहावरा मूलतः अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘बातचीत करना’
उर्दू बोलने वाले इसे ‘मुहाविरा’ बोलते हैं जिसका सामान्य अर्थ ‘अभ्यास’ या ‘बातचीत’ होता है।
हिन्दी भाषा मे मुहावरों के प्रयोग से सजीवता की बृद्धि होती है। भाषा मे मुहावरों एवं लोकोक्तियों का प्रयोग अक्सर किया जाता है। मुहावरे भाषा के प्राण होते हैं।
100+ हिन्दी मुहावरा
मुहावरा अर्थ श्रीगणेश आरंभ करना मक्खियाँ मारना बेकार बैठना दाल न गलना सफल न होना सिर पर चढ़ना अत्याधिक छूट देना पोल खुलना भेद खुलना थूंक कर चाटना वचन से मुकर जाना दाँत पीसना क्रोध करना चार सौ बीस धोखेबाज चिकना घड़ा बेअसर
नौ दो ग्यारह भाग जाना घर मे गंगा बहाना सुविधा देना जान पर खेलना खुद को संकट मे डालना तारे गिनना प्रतीक्षा करना टोपी उछालना अनादर करना चैन की बंसी बजाना सुख से रहना घी के दिए जलाना खुशी मनाना चाँदी होना लाभ ही लाभ होना उल्टी गंगा बहाना बिपरीत कार्य करना नाकों चने चबाना बहुत परेशानी झेलना
पापड़ बेलना कठिन परिश्रम करना कान का कच्चा होना झूठ पर विश्वास करना उंगली करना तंग करना औंधे मुँह गिरना बुरी तरह से असफल होना ईंट से ईंट बजाना किसी को नष्ट करना दाँत खट्टे करना नीचा दिखाना टेढ़ी खीर होना कठिन कार्य मुँह भरना उपेक्षा करना फूला न समाना अति प्रसन्न होना लकीर का फकीर प्राचीन रीति पर चलना
साँप को दूध पिलाना दुष्ट की रक्षा करना हाथ काटना निकम्मा होना हाथ साफ करना चुरा ले जाना लोहे के चना चबाना बहुत संघर्ष करना लोहा मानना दूसरे का प्रभाव स्वीकार करना सिर उठाना विद्रोह करना हवा हो जाना गायब हो जाना शहीद होना देश के लिए मर मिटना गोल माल करना गबन करना गोद भरना संतान होना
गुस्सा पीना क्रोध करना गोबर गणेश मूर्ख होना गले पड़ना मुसीबत पीछे लगना गले हार बहुत प्यारा होना कोल्हू का बैल लगातार कार्य करना किताब का कीड़ा हर समय पढ़ना आस्तीन का साँप कपटी मित्र आँखें उठाना बुरी तरह देखना आकाश का फूल अप्राप्य वस्तु आँखें चुराना अनदेखा करना
अंगूठा दिखाना कार्य से साफ मना करना आगे पीछे फिरना चापलूसी करना आकाश से बातें करना अधिक ऊँचा होना आसमान पर चढ़ना बहुत अभिमान करना अपना उल्लू सीधा करना अपना काम निकालना आग बबूला होना बहुत क्रोध करना अक्ल पर पत्थर पड़ना बुद्धि से काम न लेना अक्ल चरने जाना बुद्धि का न होना हथेली पर सरसों जमाना काम समय मे अधिक कार्य करना हवा लगना असर होना
कान काटना बहुत शोर करना आग मे घी डालना उत्तेजित करना गुड गोबर कर देना कार्य बिगाड़ देना काया पलट देना बदल जाना नाकदार होना स्वामी भक्त होना कलेजे पर साँप लोटना ईर्ष्या जनित दुख होना गर्म होना क्रोध आना घास खोदना व्यर्थ समय बर्बाद करना कुत्ते की मौत मरना दुखद मौत खरी खोटी सुनाना बुरा भला कहना
खून का प्यासा भयंकर शत्रु खून खौलना जोश आना खिचड़ी पकाना गुप्त योजना बनाना कच्ची गोली खेलना अनुभव की कमी एक लकड़ी से हाँकना समान व्यवहार उँगली पर नचाना अच्छी तरह से बस मे करना उल्लू बनाना मूर्ख बनाना आंखे लगना नीद आना इधर उधर की हाँकना गप्पे मारना आंखे चार होना प्रेम करना
आंखे खुलना होश मे आना आँधी के आम बिना परिश्रम के मिली कामयाबी ईद का चाँद बहुत दिनो बाद दिखना कमर कसना कार्य को पक्का निश्चय से करना एक – एक ग्यारह संगठन मे शक्ति कलई खुलना भेद खुलना आन बचाना इज्जत रखना अपनी खिचड़ी पकाना साथ मिलकर रहना आँख का तारा अति प्रिय अंक मारना स्नेह से लिपटा लेना
अन्न जल उठाना स्थान परिवर्तन आँचल पसारना याचना करना झण्डा ऊँचा होना जीत होना झंडे तले आना समर्पण करना चोली दामन का साथ परस्पर गहरा प्रेम चाँद पर थूकना निर्दोष को कलंकित करना ओंठ बिचकाना घृणा प्रगट करना एक से इक्कीस करना बृद्धि को प्राप्त होना कलम तोड़ना बहुत अच्छा लिखना एक की चार लगाना छोटी बात को बढ़ा – चढ़ाकर कहना
Very nice
Thanks