HomeSarkari YojanaPrepaid और Postpaid सिम में क्या अंतर है?

Prepaid और Postpaid सिम में क्या अंतर है?

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की Prepaid और Postpaid सिम क्या होते हैं| और दोनों में क्या अंतर होता है| अगर आप नहीं जानते है की दोनों सिम में क्या अंतर होता है तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से समझ जाएंगे कि Prepaid और Postpaid सिम  किसे कहते है| और दोनों में क्या अंतर होता है| चलिए तो सबसे पहले मैं आपको बताता हूँ कि Prepaid Sim क्या होता हैं|

Prepaid Sim किसे कहते हैं?

Prepaid Sim किसे कहते है यह इसके नाम में ही छुपा है यहाँ Pre का अर्थ होता है ‘पहले’ और Paid का अर्थ होता है ‘चुकाया हुआ’
अर्थात Prepaid Sim में कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले रिचार्ज कराना पड़ता है| यदि आपने पहले से ही रिचार्ज करवाया है तभी आप कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि का लाभ उठा पाएंगे|
Prepaid Sim के अंतर्गत रिचार्ज करवाने के लिए आपको बहुत सारे Offer मिलते है यदि आप Offer के अन्तर्गत रिचार्ज करवाते है तो आपको कुछ छूट भी मिलता है| इसमें आपको इंटरनेट और बैलेंस के अलग – अलग Offer मिलते हैं| इसमें किसी भी प्रकार का कोई इंटरनल चार्ज नहीं लगता है इसे हम जब चाहे बंद कर सकते हैं|

Prepaid Sim के अंतर्गत बहुत सारे कम्पनी के सिम आते हैं जैसे – Vodafone, Idia, Airtal, Aiecel, Tata Docomo, bsnl, Reliance Jio आदि|
आशा करता हूँ आपको Prepaid Sim क्या होता है यह समझ में आ गया होगा| अब चलिए मै आपको बताता हूँ कि Postpaid सिम क्या होता  हैं|

Postpaid Sim किसे कहते हैं?

Postpaid Sim की बात करें तो यह Prepaid Sim के बिल्कुल उल्टा होता है इसमें कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि का उपयोग करने के लिए आपको पहले रिचार्ज नहीं कराना पड़ता है|  Postpaid Sim का पहले उपयोग किया जाता है और रिचार्ज बाद में करना पड़ता है| मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि इसमें महीने में या फिर वर्ष में रिचार्ज कराना पड़ता है|
आशा करता हूँ आपको Postpaid Sim क्या होता है यह समझ में आ गया होगा| अब चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Prepaid और Postpaid सिम में क्या अंतर होता है|

Prepaid और Postpaid सिम में अंतर

  • Prepaid Sim में कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले रिचार्ज कराना पड़ता है| जबकि Postpaid Sim में कॉल, मैसेज, इंटरनेट आदि का उपयोग करने के लिए आपको पहले रिचार्ज नहीं कराना पड़ता है|
  • Prepaid Sim का प्लान अलग होता है या  Postpaid Sim से मँहगा होता है|
  • Prepaid Sim में आप जितना बात करते हैं या इंटरनेट का उपयोग करते हैं उसी के हिसाब से पैसा कटता है जबकि Postpaid Sim में ऐसा नहीं होता है इसमें आपको महीने में बिल देना ही पड़ता है आप चाहे कहीं बात करें या न करे, इंटरनेट चलाये या न चलाये|
  • Prepaid Sim यूजर को  Postpaid Sim यूजर की तुलना में ऑफर ज्यादे दिया जाता है इतने ज्यादा ऑफर दिया जाता है कि आप परेशान हो जाते हो|
  •  Prepaid Sim में क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं होती है जबकि Postpaid Sim में क्रेडिट कार्ड की जरुरत न होती है|
  • Prepaid Sim में बैलेंस खत्म होने पर आप क्रेडिट से 10-रुपये का बैलेंस ले सकते है जबकि Postpaid Sim में बैलेंस खत्म होने का कोई डर नहीं रहता है क्योंकि इसमें monthly बैलेंस चुकाना पड़ता है|

आशा करता हूँ कि आपको  Prepaid और Postpaid सिम के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी| अगर आपको समझ आ गया हो तो कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बतायें और शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी सहायता मिल सके|
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यबाद|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here