प्रश्न – वह पदार्थ जो हवा में जलकर बगैर अनावश्यक उत्पाद के ऊष्मा उत्पन्न करता है क्या कहलाता है ?
ईंधन
प्रश्न – सभी ईंधनों में किसका उष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
हाइड्रोजन का
प्रश्न – किस गैस को भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?
हाइड्रोजन गैस को
प्रश्न – रॉकेट ईंधन के रूप में तथा उच्च ताप उत्पन्न करने वाले ज्वालकों में किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
हाइड्रोजन गैस का
प्रश्न – कच्चे पेट्रोलियम को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?
प्रभाजी आसवन विधि द्वारा
प्रश्न – ईंधन एवं स्प्रिट के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?
पेट्रोल या गैसोलीन का
प्रश्न – संश्लिष्ट रेशे के उत्पादन के रूप में किसका उपयोग किया जाता है ?
नेफ्था
प्रश्न – लैम्प या स्टोव जलाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
केरोसिन तेल का
प्रश्न – स्नेहक के रूप में एवं दवा बनाने में किसका उपयोग किया जाता है ?
स्नेहक तेल तथा पेट्रोलियम जेली
प्रश्न – सड़क बनाने में किस पेट्रोलियम उत्पाद का उपयोग किया जाता है ?
कोलतार का
प्रश्न – डीजल इंजन में ईंधन के रूप में किसका उपयोग होता है ?
डीजल का
प्रश्न – मोमबत्ती एवं जलरोधी बनाने में किसका उपयोग किया जाता है ?
पेराफिन मोम
प्रश्न – सबसे निम्न कोटि का कोयला कौन – सा है ?
पीट कोयला
प्रश्न – घरेलू कार्यों में किस प्रकार के कोयले का उपयोग किया जाता है ?
विटुमिनस कोयला
प्रश्न – कोयले की सबसे उत्तम कोटि कौन – सी है ?
एन्थ्रोसाइट कोयला
प्रश्न – कोयले के किस प्रकार में जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है ?
भूरा कोयला
प्रश्न – कोयले के भंजक आसवन से कौन – सी गैस बनायी जाती है ?
कोल गैस
प्रश्न – द्रव ईंधन के महत्वपूर्ण उदाहरण बताईये ?
पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, एल्कोहल, स्प्रिट
प्रश्न – रसोई में प्रयुक्त होने वाली द्रवित प्राकृतिक गैस को क्या कहते हैं ?
L.P.G
प्रश्न – L.P.G का पूरा नाम बताईये ?
Liquefied Petroleum Gas
प्रश्न – L.P.G किसका मिश्रण होता है ?
ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
प्रश्न – L.P.G से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए इसमें किस तत्व के यौगिक मिलाए जाते हैं ?
सल्फर के यौगिक (मिथाइल मर्केप्टन)
प्रश्न – L.P.G के रिसाव का पता लगाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?
एथिल मर्केप्टन (ईथेन थियाल)
प्रश्न – घरों में प्रयोग की जाने वाली गैस किस अवस्था में होती है ?
द्रव अवस्था में
प्रश्न – कौन – सी गैस लाल तप्त कोक पर वायु प्रवाहित करके बनायी जाती है ?
प्रोड्यूसर गैस
प्रश्न – प्रोड्यूसर गैस का उपयोग ईंधन के रूप में किस उद्दोग में किया जाता है ?
कांच एवं इस्पात
प्रश्न – प्रोड्यूसर गैस का उष्मीय मान कितना होता है ?
1100 से 1750 किलो कैलोरी/किग्रा
प्रश्न – प्रोड्यूसर गैस में ईंधन का काम कौन करता है ?
कार्बन मोनोऑक्साइड
प्रश्न – जल गैस का उष्मीय मान कितना होता है ?
2500 से 2800 किलो कैलोरी/किग्रा
प्रश्न – केरोसिन तेल का उष्मीय मान कितना होता है ?
48 किलो जूल
प्रश्न – जल गैस का उपयोग हाइड्रोजन एवं एल्कोहल के निर्माण में किस रूप में होता है ?
अपचायक के रूप में
प्रश्न – ईंधन का उष्मीय मान किसका निर्धारण करता है ?
ईंधन की कोटि का
प्रश्न – एल्कोहल को जब पेट्रोल में मिला दिया जाता है तो उसे क्या कहते हैं ?
पावर एल्कोहल
प्रश्न – केरोसिन जल्दी आग नहीं पकड़ता परन्तु पेट्रोल जल्दी आग पकड़ लेता है क्यों ?
पेट्रोल का ज्वलन ताप केरोसिन से कम होता है
प्रश्न – पवन चक्की में ऊर्जा किस रूप में परिवर्तित होती है ?
गतिज ऊर्जा के रूप में
प्रश्न – ईंधन में किसका उष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
हाइड्रोजन का
प्रश्न – प्राकृतिक ईंधन में हाइड्रोकार्बन की मात्रा कितनी होती है ?
95%